FIR केवल वन साइड करने पर पुलिस पर सवाल फायरिंग का चर्चा लाठी डंडों की बरसात पर चुप्पी
सीसीटीवी में पिस्टल-तमंचों से गोलियां चलाते पार्षद व लाठी डंडे व लोहे की राड बरसाते नजर आ रहे हैं कर्मचारी
मेरठ। सिविल लाइन के नगर निगम डिपो में लाठी गोली कांड में वन साइड यानि केवल भाजपा पार्षद पर कार्रवाई यानि मुकदमे को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर पक्षपात मसलन एक तरफा कार्रवाई के आरोप लग रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल की धमकी के बाद जिले के तमाम उच्च पदस्थ अफसर प्रेशर में आ गए और उसके बाद वो सब कुछ हुआ जो कर्मचारी चाहते थे। इस मामले में शुरू से ही पुलिस की कार्रवाई पर घायल पार्षद परिजन और भाजपाई भी एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं जिस प्रकार से कार्रवाई की गयी उन आरोपों को आसानी से खारिज भी नहीं किया जा सकता। डाक्टरों का कहना है कि फिजिकली इंजर्ड की बात करें तो चोटें रविन्द्र को ज्यादा आयी हैं यदि रविन्द्र के स्थान पर कोई कमजोर शख्स होता तो शायद मर गया होता।
एक ओर लाठी डंडों की बारिश दूसरी ओर फायरिंग
सूरजकुंड के वाहन डिपो में लगे सीसीटीवी की यदि बात करें तो जानकारों का कहना है उसमें एक ओर फायरिंग नजर आ रही है तो दूसरी ओर पार्षद पर लाठी डंडों से बरसात देखी जा रही है। लाठियां बरसाने वाले जान लेने के इरादे से लाठियां बरसा रहे हैं। अनेक लाठियां व रॉड सिर पर मारते देखी जा सकती है यह आरोप भी परिजनों व रविन्द्र के करीबियों का है। उनका कहना है कि यह सीधा हत्या के प्रयास का मामला है। हालांकि पुलिस अधिकारियों की मानें तो उनका कहना है कि विवाद का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पार्षद रविंद्र कुमार सहित सात आरोपी पिस्टल-तमंचों से कर्मचारियों पर गोलियां बरसाते दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज व वायरल वीडियो में कर्मचारियों के हाथों में डंडे दिख रहे हैं। फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है।
पार्षद रविंद्र शातिर है। उसके खिलाफ भावनपुर, मेडिकल, सिविल लाइन सहित कई थानों में मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं। रविंद्र नागर, अंकुश शर्मा, अखिल उर्फ डागर चौधरी, नकुल गुर्जर, बंटी, चेतन और रजत का भी आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस ने निकलना शुरू कर दिया है।, लेकिन पुलिस पार्षद के सिर पर लाठी डंडे बरसानों वालों की बारी मे पूछने पर हकलाने लगती है। पार्षद की तहरीर मिलनी बात तो अधिकारी कर रहे हैं लेकिन उस तहरीर पर मुकदमें की बात पर चुप्पी साध लेते हैं।
ठेके से सस्ती शराब खरीदकर बेचने वाला गिरफ्तार
कंकरखेड़ा पुलिस ने न्यू नंदपुरी में एक मकान पर छापा मारकर 21 पेटी शराब और बीयर बरामद की। पकड़ी गई शराब की कीमत 50 हजार रुपये है। पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी की न्यू नंदपुरी निवासी सागर सोनकर उर्फ मोगली अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि कुछ दिन ठेकों पर स्टॉक खत्म करने के लिए सस्ती शराब बिक्री हुई थी। उस दौरान आरोपी ने दो सौ रुपये बोतल सस्ती शराब खरीद ली थी और अब वह उसे घर से बिक्री कर रहा था। ठेके बंद होने के बाद बिक्री करने पर आरोपी एक बोतल पर तीन सौ रुपये का मुनाफा कमा रहा था।
हत्या का FIR दर्ज न करने पर पर हंगामा
भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव राली चौहान निवासी दीपक (37) मंगलवार को गेसूपुर मार्ग पर गेहूं की फसल काटकर घर लौट रहा था। इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बुलेट की टक्कर से दीपक घायल हो गया था। आरोप है कि दीपक ने विरोध किया तो बुलेट सवारों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी। बुलेट की टक्कर से दीपक के पेट में गंभीर अंदरुनी चोट आ गई थी। देर रात उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां बुधवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
दीपक के बहनोई भंवर सिंह निवासी पचगांव पट्टी अमरसिंहपुर ने अज्ञात बुलेट सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। दो दिन बाद भंवर सिंह ने राली चौहान गांव निवासी एक युवक को नामजद करते हुए तहरीर दी थी। युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज न होने पर शनिवार को पीड़ित परिवार ग्रामीणों के साथ भावनपुर थाने पहुंचा। बुलेट सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। भावनपुर इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया। सीओ शिवप्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सदर में हथियार ताने में महिला को चांटे मारे
मरे हुए शख्स ने कर किया मकान का बैनामा
पहली का सोसाइट दूसरी को खुद मारना चाहता है