लाड़ले लाल जू का पाटोत्सव मनाया

लाड़ले लाल जू का पाटोत्सव मनाया
Share

लाड़ले लाल जू का पाटोत्सव मनाया,

-फूलों व गुलाल से होली खेली, भजनों पर जमकर झूमे भक्त

गाजियाबाद। रविवार को राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी निवासी प्रभात गर्ग व पूनम गर्ग द्वारा कविनगर के आपका भवन बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ले लाल जू का पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव में शामिल हुए सैकड़ों भक्त जमकर झूमे नाचे।
पाटोत्सव रविवार की प्रातः 10 बजे से शुरू हुआ। जिसमें ठाकुरजी का श्रंगार भोग किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद भजन संकीर्तन मंडली ने ठाकुरजी व प्रियाजू के भजनों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में भजनों ने ऐसा समां बांधा कि मानो भक्तों को यही ब्रज के दर्शन हो गए हो। भजनों की लय सुनकर भक्त खुद को रोक ही नहीं सके और ठाकुरजी और प्रियाजू के सम्मुख नाचने और झूमने लगे। इसके बाद ठाकुरजी और प्रियाजू का राजभोग लगाया गया। कार्यक्रम में फूलों से भव्य रूप से भगवान का दरबार सजाया गया। बधाई गायन के दौरान फूलों और गुलाल से होली भी खेली गई। कार्यक्रम आयोजित करने वाले प्रभात व पूनम गर्ग के परिवारजनों सहित हजारों राधा कृष्ण भक्तों ने उत्सव का आनन्द उठाया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *