ललितपुर मेडिकल ने कायम की मिसाल

ललितपुर मेडिकल ने कायम की मिसाल
Share

ललितपुर मेडिकल ने कायम की मिसाल,

-ललितपुर के सर्जरी विभाग ने स्थापित की मानवता की मिशाल।

ललितपुर। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ललितपुर के सर्जरी विभाग ने एक दिव्यांग एवं जन्मांध व्यक्ति के हर्निया का ऑपरेशन कर मानवता की मिशाल स्थापित की। सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जखौरा, जनपद ललितपुर निवासी राम कुमार दास उम्र 50 वर्ष ने सर्जरी विभाग की ओपीडी में 1 सप्ताह पहले संपर्क किया। मरीज दिव्यांग एवं जन्मांध हैं, उनको पिछले 6 माह से पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द की शिकायत थी। उनकी क्लिनिकल जांच की गई जिससे पता चला कि उनको बाई तरफ हर्निया की शिकायत है मरीज को ऑपरेशन की सलाह दी गई। मरीज अनाथ हैं उनके साथ कोई भी तिमारदार नही थे इसलिए उनके ऑपरेशन के बाद खयाल रखने वाला कोई नहीं था, जिसकी सूचना मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य महोदय डॉ प्रोफेसर द्विजेंद्र नाथ को दी गई। प्रधानाचार्य ने सर्जरी विभाग द्वारा राम कुमार दास को गोद लेकर निःशुल्क ऑपरेशन करने के लिए डा प्रोफेसर जगदीश इटालिया की अध्यक्षता में सहायक आचार्य सर्जरी विभाग डा सुधीर रजक, सहायक आचार्य सर्जरी विभाग डा विशाल जैन, सीनियर रेजिडेंट डा कपिल, डा प्रतीक एवं निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ सोनिया कसौधन की टीम का गठन किया तत्पश्चात गठित टीम ने मरीज को गोद लेकर मरीज के हर्निया का सफल ऑपरेशन किया।

प्रधानाचार्य डा द्विजेंद्र नाथ ने बताया कि मरीज राम कुमार दास लंबे समय से बहुत ही परेशान थे। उन्होंने एम्स भोपाल में भी सलाह ली थी जहां उनके साथ तिमारदार ना होने की वजह से ऑपरेशन संभव नहीं हो पाया। आज उनका सफल ऑपरेशन किया गया है। प्रधानाचार्य  ने सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अभिषेक गुप्ता, डा प्रोफेसर जगदीश इटालिया एवं उनकी टीम के सहायक आचार्य सर्जरी विभाग डा सुधीर रजक, सहायक आचार्य सर्जरी विभाग डा विशाल जैन, सीनियर रेजिडेंट डा कपिल, डा प्रतीक एवं निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ सोनिया कसौधन को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी और मरीज को गोद ले कर देख भाल कर मानवता की मिशाल स्थापित की है इस कार्य के लिए सर्जरी विभाग को साधुवाद दिया।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *