लाठी चार्ज- सोमवार को नहीं करेंगे न्यायिक कार्य,
- गाजियाबाद प्रकरण को लेकर गाजियाबाद बार एसोसिएशन में हुई बैठक
बैठक में सोमवार से प्रत्येक दिन पश्चिम उत्तर प्रदेश की बार एसोसिएशन में किया जाएगा धरना प्रदर्शन - गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर जिला जज कोर्ट के अन्दर हुए लाठी चार्ज को लेकर शुक्रवार को बार एसोसिएशन गाजियाबाद मैं हुई बैठक में 4 प्रस्ताव पारित किए
गाजियाबाद प्रकरण को लेकर बार एसोसिएशन गाजियाबाद की बैठक शुक्रवार को बार प्रांगण में आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष दीपक शर्मा व संचालक सचिव अमित कुमार नेहरा ने किया। बैठक में 4 प्रस्ताव पारित किये गये जिसमें जब तक गाजियाबाद बार एसोसिएशन का आंदोलन जारी रहेगा तब तक पश्चिम उत्तर प्रदेश संघर्ष समिति की अगवाई बार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा की जाएगी एवं इस आंदोलन से संबंधित जो भी निर्णय किया जाएगा वह सभी को मान्य होगा, जब तक बार एसोसिएशन गाजियाबाद का आंदोलन जारी है एवं सभी मांगे पूर्ण नहीं हो जाती हैं तब तक पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी 22 जनपद के समस्त अधिवक्तागण हड़ताल पर रहेंगे, अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल चीफ जस्टिस ऑफ उत्तर प्रदेश से मिलकर अपनी मांगों को पूर्ण कराने का काम करेगा जिसमें जिला जज का स्थानांतरण निलंबन दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत एवं प्रशासनिक कार्रवाई अधिवक्ता साथियों के विरुद्ध दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस होना, 11 नवंबर सोमवार से प्रत्येक दिन पश्चिम उत्तर प्रदेश की प्रत्येक बार एसोसिएशन के अधिवक्ता 10:00 बजे से 4:00 बजे तक धरना प्रदर्शन करेंगे इसी दौरान 12:00 बजे से दोपहर 2:00 तक अपने मुख्य मार्ग पर शांतिपूर्ण मार्ग अवरुद्ध कर धरना प्रदर्शन करेंगे । बैठक में अमरोहा बार के पूर्व अध्यक्ष राकेश त्यागी, महामंत्री नरेंद्र सिंह पोसवाल, फिरोजाबाद बार से नाहर सिंह यादव अध्यक्ष, काठ बार से नन्हे खान महासचिव, गौतम बुद्ध नगर से उमेश भाटी अध्यक्ष, सचिन धीरेंद्र भाटी गौतम बुद्ध नगर, सदर तहसील अमरोहा से प्रमोद भटनागर, संजय शर्मा अध्यक्ष अमरोहा बार, सूरजपाल सिंह पूर्व अध्यक्ष बार अलीगढ़, विनोद कुमार सक्सेना अध्यक्ष सिविल वर अलीगढ़,आरपी यादव अध्यक्ष टैक्स बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर, हेमंत चौधरी अध्यक्ष एल्डर कमेटी बड़ौत बार, महेश कुमार उपाध्यक्ष बिजनौर बार, विकास तोमर सचिव बड़ौत बार, ईश्वर सिंह अध्यक्ष बड़ोत बार, नसीम अहमद महामंत्री कैराना शामली बार, ब्रह्म सिंह अध्यक्ष कैराना बार शामली, नरेंद्र सिंह तोमर सिंह संयुक्त सचिव बड़ौत बार,रामनिवास सिंह अध्यक्ष व विकास कुमार त्यागी सचिव हापुड़ बार, चौधरी सरनाम सिंह पूर्व महासचिव अलीगढ़ बार, विनोद कुमार रावत महासचिव अलीगढ़ सचिन आर्य महासचिव खतौली, नवीन उपाध्याय अध्यक्ष तहसील खतौली, भूपेंद्र उपाध्यक्ष कलेक्ट बार अमरोहा, अजीत सिंह बार एसोसिएशन बागपत, कल्याण सिंह महामंत्री जिला बार बागपत, नीरज सिंह अध्यक्ष जिला बार बागपत, हरजीत सिंह अरोरा एडवोकेट, अभिषेक भटनागर सचिव बार एसोसिएशन मुरादाबाद, नाहर सिंह अध्यक्ष बार फिरोजाबाद, राजवीर सिंह अध्यक्ष गढ़मुक्तेश्वर,उमेश भाटी अध्यक्ष नोएडा,नरेश कुमार अध्यक्ष देवबंद आदि सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे ।
जिला बार एसोसिएशन मेरठ के अधिवक्ता सोमवार को नहीं करेंगे न्यायिक कार्य
जिला बार एसोसिऐशन के महामंत्री पं. आनन्द कश्यप ने बताया कि गाजियाबाद मीटिंग में लिए गए निर्णय के अनुसार सोमवार को जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता धरना प्रदर्शन कर न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। महामंत्री पं0 आनन्द कश्यप ने कहा कि गाजियाबाद प्रकरण में जब तक सभी मांगे पूर्ण नहीं हो जाती हैं तब तक गाजियाबाद बार एसोसिऐशन के आन्दोलन का समर्थन किया जायेगा।
16 नंबर को होगा अधिवक्ताओं का महासम्मेलन
बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर जिला जज कोर्ट के अंदर हुए लाठी चार्ज को लेकर 16 नवंबर शनिवार को बार एसोसिएशन गाजियाबाद के प्रांगण में अधिवक्ताओं का एक महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समस्त उत्तर प्रदेश जनपद की बार एसोसिएशन, तहसील की बार एसोसिएशन, टैक्स बार एसोसिएशन, एनसीआर की बार एसोसिएशन तथा दिल्ली,पंजाब व हरियाणा बार संघो को आमंत्रित किया गया है।