जेल से लाए गए लवी व सार्थक

जेल से लाए गए लवी व सार्थक
Share

जेल से लाए गए लवी व सार्थक

मेरठ/फिल्म अभिनेता/हास्य कलाकार मुश्ताक खान और सुनील पाल अपहरण कांड में मुख्य आरोपी लवी पाल व पूर्व सभासद सार्थक चौधरी को पुलिस कस्टडी में बिजनौर जेल से रिमांड पर लिया गया। इस दौरान पुलिस ने मुश्ताक खान के जलाए गए कपडेÞ तो बरामद कर लिए, लेकिन उनका मोबाइल बरामद नहीं किया जा सकता। माना जा रहा है कि मेरठ पुलिस भी पूछताछ के लिए लवीपाल का रिमांड कोर्ट से मांग सकती है।
इससे पूर्व बीते गुरूवार के पुलिस ने कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट ने शहर कोतवाली पुलिस को दोनों आरोपी को कस्टडी डिमांड में दे दिया। पुलिस ने अपहरणकांड में शामिल मुख्य आरोपी गैंग सरगना लवी पाल व पूर्व सभासद सार्थक उर्फ रिक्की को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर फिरौती की रकम से खरीदे गए सोने के दो बिस्कुट व फिल्म अभिनेता के जले हुए कपड़े बरामद किए। हालाकि अभी तक मोबाइल बरामद नहीं हो सका। गत नवंबर माह में मुख्य आरोपी लवी पाल और पूर्व सभासद सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की ने साथियों के साथ मिलकर अभिनेता मुश्ताक खान व हास्य कलाकार सुनील पाल का अपहरण किया था। आरोपियों ने हास्य कलाकार को इवेंट में शामिल होने के बहाने बुलाया था।
एक करोड़ की थी डिमांड
आरोपियों ने अभिनेता मुश्ताक खान का अपहरण करने के बाद 2.20 लाख की फिरौती वसूली थी। आरोपियों ने अभिनेता से फिरौती एक करोड़ रुपये मांगे थे। मुश्ताक खान आरोपियों को रात के समय चकमा देकर गायब हो गए थे। अभिनेता का मोबाइल आरोपियों के पास रह गया था। आरोपियों ने मोबाइल में पैसों से सोने के बिस्कुट आदि सामान खरीदा था। फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान के मैनेजर शिवम यादव ने अपहरण का मुकदमा बिजनौर में दर्ज कराया था। इस मामले में बिजनौर पुलिस नौ आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी थी। शुक्रवार को अपहरण कांड के मुख्य आरोपी/ गैंग सरगना लवीपाल और पूर्व सभासद सार्थक चौधरी को कस्टडी डिमांड पर लेने के बाद विवेचक शहर कोतवाल ने आरोपियों की निशानदेही ही फिरौती की रकम से जनपद मेरठ से खरीदे गए सोने के दो बिस्कुट और जले हुए कपड़े नजीबाबाद बुंदकी की रोड पर जहानाबाद की पुलिया के पास से बरामद कर लिए।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *