लवी पाल ने डाली सरेंडर अर्जी-शिवा अरेस्ट,
मेरठ/कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के मुख्य आरोपी लवी पाल ने सरेंडर अर्जी डाली है, जबकि अभिनेता मुश्ताक के अपहरण में शामिल शिवा बिजनौर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इस बीच सुनील पाल ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर सीएम योगी व मेरठ पुलिस का आभार जताया है।
बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण कांड के आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। आरोपी शिवा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। कॉमेडियन अपहरण कांड के मुख्य आरोपी लवी पाल व आकाश की ओर से कोर्ट में सरेंडर अर्जी डाली गयी है। आरोपी आकाश और लवी की सरेंडर अर्जी सीजेएम कोर्ट में दी गयी है। कोर्ट ने 18 दिसंबर की तारीख लगाई है।
अपहरण कांड के आरोपियों की तलाश में मेरठ व बिजनौर पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। बिजनौर पुलिस ने वारदात में शामिल बताए जा रहे शिवा निवासी मोहल्ला चमरपेड़ा शहर कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपी लवीपाल निवासी मोहल्ला रविदास नगर बी-14 नई बस्ती, आकाश उर्फ गोला निवासी मोहल्ला चाहशीरी, अंकित पहाड़ी निवासी साईं मंदिर मोहल्ला शंभा बाजार शहर कोतवाली और लवीपाल का मौसेरा भाई शुभम फरार है। इनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस चौकन्नी
वहीं, आत्मसमर्पण प्रार्थना पत्र के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है। आरोपियों को बाहर ही घेरने की तैयारी है। जजी परिसर के आसपास मुस्तैदी बढ़ाई जाएगी। आरोपियों तक पहुंचने के लिए उनके कुछ करीबियों को भी उठाया गया है। इसके अलावा पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए दूसरे राज्यों में भी दबिश दे रही है। पुलिस ने पूछताछ के लिए स्वजन और करीबियों को हिरासत में लिया है।
सरेंडर अर्जी पर रिपोर्ट तलब
लवीपाल ने सुशांत चौधरी और आकाश ने दीपेंद्र नाम से कोर्ट में आत्मसमर्पण प्रार्थना पत्र दिया है। इसके बाद सीजेएम ने बिजनौर शहर कोतवाली से उनके प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट तलब की है। आरोपियों की ओर से दिए प्रार्थना में कहा गया है कि पुलिस उन्हें व उनके परिजनों को परेशान कर रही है। यदि वह वांछित हैं तो आत्म समर्पण करना चाहते हैं।
एसपी ने नहीं की पुष्टि
शिवा की गिरफ्तारी पर पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि अपहरण कांड में आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।