लारेंस का शूटर मार गिराया,
एसटीएफ मेरठ यूनिट व नोएडा स्पेशल टॉस्क फोर्स का ज्वाइंट आॅपरेशन
डबल मर्डर में साल 2023 में जेल से पैरोल पर आने के बाद हो गया था फरार जीतू
मेरठ/ कुख्यात लारेंस विश्नोई का शूटर व एक लाख का इनामी डवल मर्डर में वांटेड जीतू बुधवार की सुबह मुंडाली के जंगल एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने एक आपरेशन में ढेर कर दिया। इसकी डबल मर्डर में तलाश थी। दो साल पहले जेल से पैराल पर बाहर आने के बाद यह फरार हो गया था। दिल्ली, हरियाण और यूपी एसटीएफ इसकी तलाश में कर रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल टास्क फोर्स मेरठ और नोएडा यूनिट ने बुधवार सुबह मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर जीतू उर्फ जितेन्द्र को मार गिराया। वह हरियाणा झज्जर के आसौंदा थाना के गांव सिवान का रहने वाला था। एसपी एसटीएफ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि यूपी एसटीएफ से बदमाशों के साथ थाना मुंडाली क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। गोली लगने से एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। बदमाश की पहचान जीतू उर्फ जितेन्द्र निवासी आसौंदा सिवान थाना आसौंदा जिला झज्जर हरियाणा के रूप में हुई है। गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में 2023 में हुई हत्या के मामले में जीतू वांछित था, उस पर एक लाख रुपये ईनाम था। जितेंद्र ने 2016 में झज्जर में एक डबल मर्डर किया था, जिसमें उसे आजीवन कारावास हो गया था। इसी मुकदमे में 2023 में पैरोल पर आया था। पैरोल पर ही वह फरार हो गया था।
जेल में आया था लॉरेंस गैंग के कान्टेक्ट में
जेल में रहने के दौरान ही वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आ गया और फरारी के बाद गैंग के सदस्यों के साथ काम करने लगा। नोएडा एसटीएफ यूनिट के एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि जीतू के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है।
तलाश जा रहा है कनेक्शन
जीतेन्द्र उर्फ जीतू के मेरठ आने के पीछे का मकसद तलाशा जा रहा है। मेरठ और मुंडाली में किन से इसके तार जुडेÞ थे। पुलिस अधिकारी अभी इसको लेकर ज्यादा कुछ बताने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि मीडिया थोड़ा इंतजार करे, क्योंकि चीजें जाहिर करने से आगे की कार्रवाई और आॅपरेशन प्रभावित हो सकता है। माना जा रहा है कि आगे इसी तर्ज पर कुछ बडे आॅपरेशन पुलिस फोर्स कर सकती है। जीतू के एन्काउंटर की खबर उसके परिवार वालों को झज्झर पुलिस की मार्फत दे दी गयी है। उसकी डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह एसटीएफ व नोएडा यूनिट ने एक लाख का इनामी जीतू मार गिराया है।