बिजली चोरी में नेता किसी से कम नहीं

बिजली चोरी में नेता किसी से कम नहीं
Share

बिजली चोरी में नेता किसी से कम नहीं
मेरठ/बिजली चोरी की बात करें तो आम आदमी तो यूं ही बदनाम है, बिजली चोरी मामलों में सांसद, पूर्व मंत्री व राजनीतिक दलों के पदाधिकारी तथा धर्म स्थल सबसे आगे हैं व अव्वल हैं। पीवीवीएनएल एमडी के निर्देश पर संभल में चलाए अभियान के दौरान सम्भल नगरीय क्षेत्र के मौहल्ला दीपा सराय, खग्गू सराय, मियां सराय, नखासा, चौधरी सराय, आलेशाह रुकनुद्दीन सराय, रायसत्ती, हातिम सराय, शहबाजपुर इत्यादि में चैकिंग के दौरान भारी मात्रा में भीड एकत्रित हो जाती है। पूर्व में कई बार चेकिंग के दौरान, चेकिंग टीम के साथ मारपीट इत्यादि की घटनायें हुई हैं। यहां सितंबर माह में पुलिस प्रशासन के सहयोग से विद्युत की चेकिंग की गयी। कुल 1379 विद्युत चोरी के प्रकरण पकडे गये जिनके विरूद्ध मुकदमादर्ज कराकर धनराशि रू0 7.14 करोड़ का राजस्व निर्धारण किया गया।
जिनके यहां चोरी के मामले पकडेÞ गए उनमें पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान खान के परिसर पर 3 कि०वा० विद्युत चोरी पायी गयी। पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी फिरोज खां के परिसर, सम्भल के वर्तमान सांसद जियाउर्रहमान वर्क प्रमुख हैं जिनके परिसर पर 16480 वाट की विद्युत चोरी पायी गयी जिस पर रू0 1.91 करोड का राजस्व निर्धारण किया गया। बड़ी विद्युत चोरियों में रिक्शा चार्जिंग स्टेशन 15 किवा, वाशिंग प्लांट 17 किवा, वाणिज्यक 12 किया विद्युत भार की चोरियां पायी गयीं। यह भी संज्ञान में आया है कि धार्मिक व अन्य स्थलों से छतों-छत बिजली की चोरी हेतु नेटवर्क फैलाया हुआ है जिसे चेकिंग के दौरान टीम द्वारा करीब 1 टन केबल उतारी गयी तथा विद्युत की चोरी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सभी सार्थक कदम उठाये जा रहे हैं। एमडी ईशा दुहन ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में पूर्व में ए०वी० केबिल / आरमर्ड केबिल लगाने का भी विरोध झेलना पड़ता था परन्तु प्रशासन की मदद से लगभग 42 कि०मी० आरमर्ड केबिल लगा दिया गया है तथा अनुमानित 30 कि०मी० आमर्ड केबिल लगाये जाने की आवश्यकता है। क्षेत्रों के अन्तर्गत घनी बस्तियों एवं पतली गलियों में आरमर्ड केबिल लगाये जा रहे हैं, जिससे विद्युत चोरी रोकने में काफी मदद मिलेगी। जिससे विभाग को सम्भल टाउन से प्रतिमाह लगभग 4.5 करोड रू० का राजस्व लाभ होगा। पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहान द्वारा अवगत कराया गया है की किसी भी दशा में बिजली का अनाधिकृत रूप से उपयोग ना किया जाये अन्यथा की स्थिति में भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी। बिजली चोरी की शिकायत हैल्पलाईन नं0 1912 पर दर्ज करायें जिससे कि ऐसे अराजक तत्वों को कतिपय पकड़ा जा सके।
@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *