तालाबों की लेंगे सुध

तालाबों की लेंगे सुध
Share

तालाबों की लेंगे सुध,

तालाबों के संरक्षण पूरे जिले में कराया जाएगा व्यापक स्तर पर सर्वेक्षण
मेरठ/ सहयोगी सेवा समिति ने जिले के तालावों की सुध लेने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए तमाम लोगों व सरकारी महकमों की भी मदद ली जाएगी। यह निर्णय सहयोगी सेवा समिति की बैठक में लिया गया। तालाबों के संरक्षण हेतु व्यापक सर्वेक्षण कराया जाएगा। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थित सभी तालाबों की वास्तविक संख्या, क्षेत्रफल एवं वर्तमान स्थिति का भौतिक सत्यापन कर, राजस्व रिकॉर्ड से तुलनात्मक अध्ययन करने के उद्देश्य से एक व्यापक सर्वेक्षण प्रारंभ करने की घोषणा की गई। इस संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन ग्राम जानी खुर्द में किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्था के जिलाध्यक्ष सूरजवीर सिंह उर्फ बबलू द्वारा की गई, एवं संचालन संस्था के जिला संयोजक सोहन उर्फ सोनू कुमार ने किया।
बैठक में वरिष्ठ समाजसेवियों, क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकतार्ओं ने भाग लिया। तालाबों के सर्वेक्षण कार्य को ब्लॉक जानी खुर्द से प्रारंभ करने का निर्णय लिया। सचिव विनोद कुमार ने तालाबों के सर्वेक्षण फार्म भरने एवं इस अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने का प्रशिक्षण प्रदान किया। साथ ही तालाबों की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन-भौतिक सत्यापन कर डिजिटल डाटाबेस तैयार किया जाएगा। राजस्व रिकॉर्ड से तुलनात्मक अध्ययन-वास्तविक आंकड़ों के आधार पर तालाबों के संरक्षण एवं विकास की रणनीति बनाई जाएगी। सरकारी संस्तुतियाँ-तालाबों की सफाई, सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार को आवश्यक संस्तुतियाँ भेजी जाएंगी। जनसहभागिता एवं जनजागरण झ्र जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु क्षेत्रीय नागरिकों एवं समाजसेवियों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। चांदवीर सिंह पूनिया ने इस कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने एवं इसमें अधिकाधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। बैठक में प्रवीण शर्मा, मौहम्मद तकी, शमशाद अली, विपिन कुमार जानी, रुपेश फोगाट, विनय कुमार उर्फ बीनू सभासद सहित अनेक समाजसेवियों ने अपने विचार व्यक्त किए एवं तालाबों के संरक्षण के इस अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *