रिठानी में तेंदुआ देखा-दहशत,
मेरठ/परतापुर के रिठानी में तेंदुआ नजर आया है। तेंदुआ दिखाई देने के बाद इलाके में जबरदस्त दहशत है। रिठानी का बड़ा इलाका जंगल सरीखा है। दहशत के चलते लोगों ने घरों की खिड़की दरवाजे बंद कर लिए हैं। वो घरों में कैद होकर रहने को मजबूर हैं। यहां तक कि बाइक से भी सुनसान रास्ते खासतौर से खेतों पर जान बंद कर दिया है। तेंदुआ नजर नजर आने के बाद वन विभाग और पुलिस भी हरकत में आ गए हैं। प्रभगीय वनाधिकारी ने तेंदुए की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है। जिस इलाके में तेंदुआ देखे जाने की बात कही गयी है, वहां पुलिस वाले जीप से गश्त कर रहे हैं।
वन कर्मियों ने मानी तेंदुए की बात
जिन लोगों ने इस हिंसक जीव को देखा उनके साथ जाकर वनकर्मियों की सर्च टीम ने निरीक्षण किया। जो पंजे नमी वाली जंगल की जमीन पर नजर आ रहे हैं, वैसे पंजे आमतौर पर तेंदुए के होते हैं। मसलन वन विभाग की टीम ने भी अनौपचारिक रूप से तेंदुए की मौजूदगी की बात को मान लिया है। हालांकि प्रभागीय निदेशक सामजिक वानिकी प्रभाग राजेश कुमार ने बताया कि अभी तेंदुए की उपस्थिति दर्ज नहीं की गई है, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि वन विभाग की टीम लोगों के जागरूक कर रही है। क्या-क्या सावधानी बरती जानी चाहिए यह बताया जा रहा है।
इलाका तेंदुए के लिए मुफीद
इलाके के लोगों का कहना है कि वन विभाग के अफसर सबूत की बात कर रहे हैं, जो पंजे मिट््टी में नजर आ रहे हैं वो सबूत क्या काफी नहीं। या फिर किसी को उठाकर ले जाएगा तभी मौजूदगी मानी जाएगी। लोगों का कहना है कि रिठानी के बडेÞ इलाके में लोग किसानी करते हैं। यह इलाका तेंदुए के लिए बेहद मुफीद साबित हो सकता है। वहीं पुलिस का कहना है कि खेतों की ओर जाते वक्त सावधानी बरती जाए। बेहतर है कि लोग बजाए अकेले जाने के झूंड में जाएं। आमतौर पर झूंड पर हिंसक वृति वाले पशु हमला करने में परहेज बरतते हैं, जब तक की उन्हें छेड़ा ना जाए।