जच्चा पर गिरी लिफ्ट-दर्दनाक मौत,
मेरठ/नौचंदी थाना के हापुड रोड स्थित कैपिटल हॉस्पिटल में संचालकों की लापरवाही के चलते एक महिला मरीज की मौत हो गयी। महिला को यहां डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। डिलीवरी के बाद जब महिला को ऊपर वाली मंजिल से लिफ्ट से नीचे वार्ड में ला रहे थे, उसी दौरान अचानक लिफ्ट टूटकर स्ट्रेचर पर लायी जा रही महिला के ऊपर आ गिरी। उसकी गर्दन बुरी तरह भिच गयी और वहीं मौके पर तड़प-तड़कर उसने दम तोड़ दिया। महिला की दर्दनाक मौत से परिजनों ने गुस्से में आपा खो दिया और जमकर तोड़फोड़ की। किठौर निवासी करिश्मा पत्नी अंकुर को दो दिन पहले कैपिटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उसने बेटी को जन्म दिया। गुरूवार की शाम करीब 4.45 बजे जच्चा को लिफ्ट से नीचे ला रहे थे तभी यह हादसा हो गया। हालांकि किसी तरह लोगों की मदद से लिफ्ट से खींचकर निकाला गया। तुंरत ही आनंद हॉस्पिटल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया। करिश्मा की मौत और हॉस्पिटल की लापरवाही की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली तो वो गाड़ियों में भर-भर कैपिटल हॉस्पिटल आ धमके। बड़ी संख्या में परिजनों को आते देख डाक्टर व स्टाफ के लोग वहां से भाग खडेÞ हुए। वहीं दूसरी ओर मौत से गुस्साए परिजनों को वहां स्टॉफ का जो भी मिला। उसकी जमकर तुड़ाई कर दी। यहां तक कि इस चक्कर में कई दूसरे मरीजों तिमारदार भी पिट गए। हॉस्पिटल में चींख पुकार मच गई। हंगामा होते देखकर सामने सड़क के दूसरी ओर स्थित एल ब्लॉक चौकी से पुलिस वाले दौड़कर पहुंचे। लेकिन किसी की इतनी हिम्मत नहीं हुई कि उपद्रव कर रहे परिजनों को रोक सके। इस बीच सूचना पर वहां लोहिया नगर, नौचंदी व लिसाड़ीगेट थाने से भी पुलिस फोर्स पहुंच गया। उससे पहले गुस्साएं परिजन हॉस्पिटल को पूरी तरह से कबाड़ी में तब्दील कर चुके थे। कोई भी चीज ऐसी नहीं बची थी जिसको डेमेज ना किय गया हो। हंगामे की सूचना पर सीओ कोतवाली आशूतोष कुमार व सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी भी वहां पहुंच गए। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार व एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह भी पहुंच गए। अधिकारियों के पहुंचने के बाद पुलिस ने किसी प्रकार हॉस्पिटल में तोड़फोड़ करने वालों को समझा बुझाकर शांत किया। हॉस्पिटल की लापरवाही को लेकर तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखने का भी आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर बवाल शांत हो सका। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने करिश्मा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मरीज फंसे रहे लिफ्ट में
करिश्मा की मौत को लेकर बवाल शुरू होने पर किसी का ध्यान लिफ्ट की ओर गया ही नहीं, जब बवाल शांत हो गया तो फायर ब्रिगेड कर्मिंयों ने लिफ्ट की जांच की तो भीतर से एक मरीज राजा उर्फ भूरा निवासी समर गार्डन की आवाज आयी। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने किसी प्रकार लिफ्ट तो काटकर उसको बाहर निकाला। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गढ़ रोड पर कपिल देव त्यागी निवासी खरखौदा का हॉस्पिटल में उसमें एक महिला मरीज की मौत हो गयी है। मामले की जांच करायी जा रही है।