आफिसर गेस्ट हाउस की जज कालोनी के अलावा डीआईजी आवास व कार्यालय भी, नियमानुसार स्कूल के पास नहीं खोला जा सकता शराब ठेका, यहां हैं तो पांच-पांच स्कूल कालेज
मेरठ/ गर्ल्स इंटर कालेज समेत पांच-पांच स्कूल के अलावा जज कालोनी और दिन भर वीआईपी मूवमेंट उसके बाद भी गर्ल्स कालेज के बगल में ही इंग्लिश शराब का ठेका खोल दिया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई का आग्रह किया गया है। हावर्ड प्लास्टड गर्ल्स इंटर कालेज की प्रिंसिपल उपसना वर्मा ने डीएम को बताया कि सिविल लाइन के स्टेडियम चौराहे से लेकर सर्किट हाउस तक पहुंचने वाले मार्ग पर तमाम वीआईपी के आवास हैं। इनमें आफिसर गेस्ट हाउस की जज कालोनी के अलावा डीआईजी आवास व कार्यालय भी स्थिति हैं। इसके अलावा इस मार्ग पर हावर्ड प्लास्टड गर्ल्स इंटर कालेज, ब्रेंज रेनवो स्कूल, इंग्राहम इंग्लिेश मीडियम स्कूल, एलमेंट्री इंग्लिश स्कूल, इन्ग्राहम प्राइमरी इंग्लिेश स्कूल व एक नर्सिंगहोम तथा सरकारी कार्यालय भी स्थित हैं। पास ही में आवासीय कालोनी मौजूद है। इसके बाद भी वहां पर इंग्लिश शराब का ठेका खोल दिया है। गर्ल्स कालेज के पास में इंग्लिेश शराब का ठेका खोले जाने से कालेज आने वाले छात्राओं परेशानी होने लगी है। इन छात्राओं ने ही इसकी शिकायत कालेज की प्रिंसिपल से है। उसके बाद ही प्रिंसिपल डीएम से मिलने को पहुंचीं।
वो कौन थी जिसका कुत्ते नोंच रहे थे जिस्म
ऐसा करते हुए तुम्हे लाज ना आयी