LLRM-जुटेंगे 8 सौ नामचीन नेत्र रोग विशेषज्ञ

LLRM-जुटेंगे 8 सौ नामचीन नेत्र रोग विशेषज्ञ
Share

LLRM-जुटेंगे 8 सौ नामचीन नेत्र रोग विशेषज्ञ,

मेरठ/एलएलआरएम मेडिकल में यूपीकेन के नाम से 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक होने जा रहे आयोजन में देश व दुनिया में ख्याति प्राप्त 800 नेत्ररोग विशेषज्ञ जुटेंगे। यूपीकेन के नाम से होने जा रहे इस समागम में नेत्ररोग विशेषज्ञों के अलावा रूपले पर्दे की स्टार सोहा अली खान भी नजर आएंगी। मेडिकल प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता ने बताया कि इस शानदार आयोजन में अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के नेत्र विशेषज्ञ जटिल बीमारियों पर चर्चा करेंगे। साथ ही जूनियर डॉक्टर के लिए नेत्र से जुड़ी जटिलता पर विशेष सेमिनार आयोजित होगा। देश के प्रसिद्द नेत्र विशेषज्ञ डॉ एस नटराजन विशेष अतिथि के रूप में पहुंचेंगे। जबकि 30 नवम्बर को फिल्म एक्ट्रेस सोहा अली खान भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। वो नेत्र विशेषज्ञों से जुड़ी अपना अनुभव भी सांझा करेंगी। बता दें कि सोहा अली खान गेस्ट आॅफ आॅनर के तौर पर कार्यक्रम में शामिल होंगी।
आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ने बताया कि अपनी अपनी फील्ड में महारथ रखने वाले चिकित्सक अपने अनुभव साझा करेंगे। ये आयोजन एक रोडमैप के रुप में याद रखा जाएगा। जिसमें पद्मश्री डॉक्टर नटराजन भी आयोजन का हिस्सा होंगे। पर्दे की बीमारी में उनका स्पेशलाइजेशन है। एम्स के डॉक्टर भी यहां मौजूद रहेंगे। पीजीआई चंडीगढ़, दिल्ली एम्स के कॉर्निया स्पेशलिस्ट भी पहुंचेंगे। आयोजन से जुडेÞ डा. शकील अहमद ने बताया कि जो नई नई सर्जरी हो रही हैं। उनके अनुभव साझा किए जाएंगे। रेसिडेंट डॉक्टर्स के लिए ये एक ट्रेनिंग सेशन होगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। इस मौके पर चेयरपर्सन प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता, डॉ संदीप मित्थल, डॉ अलका गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *