मेरठ। एलएलआरएम मेडिकल मेरठ की ओर से मंगलवार को में शहीदों की स्मृति में प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता के निर्देशन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन मुजफ्फरनगर में किया गया। मिशन वंदेमातरम दा ट्रस्ट के माध्यम से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी अधिकारी डा. प्रिया गुप्ता ने बताया कि शिविर में रक्तदान से 105 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
रक्तदान महादान-डा.आरसी गुप्ता

प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता ने कहा कि रक्त दान महादान है। सभी को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान कर हम किसी का जीवन बाने का काम कर रहे हैं। LLRM का रक्तदान शिविर सभी के लिए जो भी इस प्रकार के आयोजन करते हैं प्रेरणा का काम करेगा। डा. आरसी गुप्ता ने मेडिकल कालेज प्रशासन ने सभी रक्त दाताओं को उनके द्वारा किये गये रक्त दान हेतु आभार व्यक्त किया। शिविर में रक्त कोष काउंसलर रश्मि बिष्ट, डॉ रोहित,डा सोनाली, लैब टेक्नीशियन तथा स्टाफ नर्स , प्रदीप, यशपाल, तथा तथा डी एम एल टी के छात्रों का सराहनीय सहयोग रहा।
