LLRM कम्युनिटी मेडिसिन को अवार्ड

LLRM कम्युनिटी मेडिसिन को अवार्ड
Share

LLRM कम्युनिटी मेडिसिन को अवार्ड, कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ  के तत्वावधान में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन नगरीय स्वास्थ्य केंद्र सूरजकुंड के निकट आयोजित किया गया था।  मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि यह नुक्कड़ नाटक  बढ़ती हुई जनसंख्या और उसके दुष्परिणाम के बारे में था। इस नुक्कड़ नाटक में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के कनिष्ठ रेज़िडेंट सौरभ, रक्षित,  सिद्धार्थ, अमिशा, हरीमु, पारुल इत्यादि ने अभिनय किया। इस नुक्कड़ नाटक का निर्देशन प्रोफेसर डॉक्टर सीमा जैन ने किया था। इस नुक्कड़ नाटक में प्रोफेसर डॉक्टर संजीव कुमार, प्रोफेसर डॉक्टर गणेश और  प्रोफेसर  डॉक्टर नीलम गौतम, डॉक्टर अंजलिका, मंजू यादव सोशल वर्कर, डॉक्टर अभिषेक आदि ने विशेष सहयोग किया। इस नुक्कड़ नाटक में सूरजकुंड आर्य नगर देवी नगर आदि वार्ड के लोगों को बढ़ती हुई जनसंख्या और जनसंख्या जनसंख्या नियंत्रण के उपाय ना अपनाने के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया और लोगो में जागरूकता आये इसका एक संगठित प्रयास किया गया था।  नुक्कड़ नाटक के मंडली के प्रयास को सभी लोगों द्वारा बहुत सराहा गया। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया कि इंडियन असोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोसिअल मेडिसिन की वेब साईट पर विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित नुक्कड़ नाटक के विभिन्न विडियो को राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल कालेजों द्वारा अपलोड किया गया था। एसोसिएशन द्वारा गठित निर्णायक मंडल ने सभी वीडियो का अवलोकन कर परिणाम आज घोषित किये हैं जिसमें मेडिकल कॉलेज मेरठ को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।प्रधानाचार्य ने डॉ सीमा जैन एवम नुक्कड़ नाटक की टीम को बधाई एवम शुभकामनाएं दीं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *