LLRM: First Time वाल्व चेंज, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज मेरठ के कार्डियो थोरेसिक सर्जरी विभाग ने पहली बार माइट्रल वाल्व बदलने का आप्रेशन एवं ओपन हार्ट बायपास की सफल सर्जरी की है। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा० वी०डी० पाण्डेय ने बताया कविता पत्नी राजू उम्र 34 वर्ष निवासी कंकरखेडा मेरठ, घबराहट, असामान्य हृदय गति, एवं छाती में दर्द से पिछले दो वर्ष से ग्रसित थी. उन्होंने मेडिकल के कार्डियो थोरेसिक सर्जरी ओपीडी में जाँच कराई तो पता चला कि उनका माइट्रल वाल्व खराब हो चुका है, मरीज को माइट्रल चाल्व को बदलने की सर्जरी का परमर्श दिया गया । कार्डियो थोरेसिक सर्जरी विभाग के सह आचार्य डा० रोहित कुमार चौहान एवं उनकी टीम (ऐनेस्थीसिया डा० सुभाष दहिया, सर्जन डा. रोहित कुमार चौहान, परफयूज़निस्ट विमल चौहान, ओ०टी० इन्चार्ज हिमाली पौहान, स्टाफ बुशरा, नीतू ने मैकेनिकल हार्ट वाल्व का सफल प्रत्यारोपण हार्ट लंग मशीन की सहायता से मेडिकल कालेज मेरठ में करने सफलता हासिल की। इसके अलावा हरिओम 50 वर्ष निवासी सलावा, मेरठ को हृदय का दौरा पड़ा। उनके ह्रदय की कोरोनरी आर्टरी बन्द हो चुकी थी। मरीज को मेडिकल के लिये रेफर कर दिया गया। मरीज आपातकालीन विभाग के डा० रोहित कुमार चौहान ने कोरोनरी आर्टरी बायपास सर्जरी का परामर्श दिया। डा० रोहित एवं उनकी टीम के ऐनेस्थीसिया डॉ सुभाष दहिया, सर्जन डा० रोहित कुमार चौहान, परफयूजनिस्ट विमल चौहान, ओ०टी० इन्चार्ज हिमाली चौहान, स्टाफ बुशरा, नीतू से सफल कोरोनरी आर्टरी बायपास सर्जरी की। प्रधानाचार्य डा० आर०सी०गुप्ता ने इस कामयाबी पर डा. रोहित एवं उनकी टीम एनेस्थीसिया डा० सुभाष, सर्जन डा रोहित कुमार चौहान, परफयूजनिस्ट विमल चौहान, ओ०टी० इन्चार्ज हिमाली चौहान, स्टाफ बुशरा, नीतू को बधाई दी है। उन्होंने मेरठ एवं आस पास के आम जन मानस से अपील की कि यदि किसी भी तरह की हृदय से संबंधित बीमारी से ग्रसित है तो मेडिकल कालेज मेरठ के कार्डियो थोरेसिक सर्जरी एवं हृदय रोग विभाग में उपलब्ध इकोकार्डियोग्राफी, एनजियोग्राफी एंजियोप्लास्टी एवं कार्डियो थोरेसिक सर्जरी (हृदय फेफड़े एवं रक्त नलिका की शल्यचिकित्सा) करा कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Warmest congratulations on your achievement! Wishing you even more success in the future.