LLRM में अब एम सी एच न्यूरो सर्जरी, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज मेरठ के न्यूरो सर्जरी विभाग का निरीक्षण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा आज बुधवार 22 जून को एम सी एच न्यूरो सर्जरी की सीट की स्वीकृति के लिए किया गया। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता के सफल दिशा निर्देश में न्यूरो सर्जरी की सीटों की स्वीकृति के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग को आमंत्रित किया गया कि वह विभाग का निरीक्षण कर सीट की स्वीकृति प्रदान करें। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग के मुख्य निरीक्षक डॉ मुडूम्बा विजया सराधी आचार्य एवम विभागाध्यक्ष न्यूरो सर्जरी विभाग एन आई एम एस मेडिकल कॉलेज हैदराबाद, तेलंगाना द्वारा विभाग एवम अस्पताल में विभाग के अधीन भर्ती मरीजों का विस्तृत निरीक्षण किया जिसमे विभाग में समस्त उपकरण एवं सुविधाएं उपलब्ध पायी गयीं तथा न्यूरो सर्जरी वार्ड में पर्याप्त संख्या में मरीज भर्ती थे। विभाग में विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन नित प्रतिदिन होते हैं यह देख कर निरीक्षक बहुत प्रसन्न थे तथा उन्होंने विभाग में सीटों की स्वीकृति के लिए विस्त्रित रिपोर्ट अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग को सौप दी है। प्रधानाचार्य ने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा एम सी एच न्यूरो सर्जरी की सीट की स्वीकृति सम्भवतः प्राप्त हो जाएगी। इस खबर से सभी संकाय सदस्यों एवम छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है। न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अखिल प्रकाश को प्रधानाचार्य जी ने साधुवाद दिया तथा निकट भविष्य में ऐसे ही कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्या डा. आरसी गुप्ता की सैकेंड पारी के शुरू होने के साथ ही लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज व सरदार बल्लभ भाई पटेल अस्पताल चिकित्ससा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नित नए आयाम गढ़ रहा है। ज्यादा पुरानी बात नहीं है जब मेडिकल प्रधानाचार्य के कुशल निर्देशन में मेडिकल के चिकित्सकों ने जेंडर यानि लिंग परिवर्तन करा दिया था। सरकारी सेवाओं में आमतौर पर इतने बड़े कारनामे की उम्मीद कम ही की जाती है, लेकिन एलएलआरएम ने यह कर दिखाया।