LLRM में कौमी एकता सप्ताह

LLRM में कौमी एकता सप्ताह
Share

LLRM में कौमी एकता सप्ताह, मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में कौमी एकता सप्ताह का समापन 25 नवंबर को किया गया।  मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर वी डी पांडे ने बताया उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के अनुपालन में 19 नवंबर 2022 से 25 नवंबर 2022 तक कौमी एकता सप्ताह तथा 25 नवंबर  को मेडिकल कॉलेज प्रांगण में झंडा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ज्ञानेश्वर टाक विभागाध्यक्ष अस्थि रोग विभाग ने की तथा संयोजन एवं संचालन डॉक्टर वी डी पांडे सह आचार्य एनाटॉमी विभाग नेकी। एमबीबीएस सत्र 20 के छात्र अमन ने  बताया की तिरंगे झंडे में केसरिया रंग साहस सफेद सादगी तथा हरा रंग समृद्धि का प्रतीक है। डॉ ज्ञानेश्वर टाक ने बताया की राष्ट्रध्वज राष्ट्र का सम्मान होता है अतः हमें अपने राष्ट्र ध्वज को सदैव ऊंचा रखने के लिए राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए तथा देश की अखंडता, अक्षुणता एवं सहिष्णुता को सदैव बरकरार रखने के लिए तत्पर रहना चाहिए। डॉक्टर वी डी पांडे ने राष्ट्र ध्वज के सम्मान में कविता पाठ किया- इलाही मेरी बस यही इल्तजा है, यही आरजू है यही बस दुआ है, तिरंगे को कोई नापाक छूने न पाए, रहे दूर इससे हरीफों के साए, हिफाजत में इसकी जवानी लुटा दें, जवानी है क्या ज़िंदगानी लुटा दें।। कार्यक्रम के अंत में सब ने राष्ट्रगान गाया तथा भारत माता की जय वंदे मातरम एवं विजई विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा आदि नारों का उदघोष किया। इस अवसर पर डॉक्टर सुभाष सिंह, डॉ धीरज राज बालियान, डॉ प्रीति सिन्हा, डॉक्टर आभा गुप्ता, डॉ अरविंद कुमार, डॉ अमित गर्ग, डॉक्टर संध्या गौतम, डॉक्टर योगिता सिंह, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉक्टर प्रेम प्रकाश मिश्रा, डॉक्टर अनिल कुमार, डॉ राजकुमार गोयल, डॉ स्नेह लता वर्मा, डॉ अंशु टंडन, डॉ विजय कुमार, डॉ अंशु सिंह, डॉक्टर अरुण नागतिलक, डॉक्टर विदित दीक्षित, डॉ नलिन, डॉक्टर शुभम, जूनियर रेजिडेंट चिकित्सक, एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं, डीएमएलटी के छात्र-छात्राएं, कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *