LLRM-मंडलायुक्त ने किया पुनारंभ

LLRM-मंडलायुक्त ने किया पुनारंभ
Share

LLRM-मंडलायुक्त ने किया पुनारंभ, लाल लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ से सम्बद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय मेरठ के रेडिओथिरेपी विभाग में कैंसर से पीड़ित रोगियों के लिए कोबाल्ट 60 सिकाई कर उपचार का पुरारंभ सुरेंद्र सिंह मण्डलायुक्त व दीपक मीणा जिलाधिकारी से प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता ने आग्रह कर कराया। आयोजन सीसीएसयू व स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग मेडिकल कॉलेज  के संयुक्त से मेडिकल ऑडिटोरियम में किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर संगीता शुक्ला कुलपति सीसीएसयू रहीं तथा डीएम दीपक मीणा, सीसीएसयू उप कुलपति प्रोफेसर वाइ विमला, अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ संगीता गुप्ता, सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन, एसीएमओ डॉ तालियांन एवम प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता उपस्थित रहे। संचालन डॉ रचना चौधरी ने किया। यूनिवर्सल यूनिटी ट्रस्ट नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रोफेसर जयंत घोष रॉय ने कैंसर अवेयरनेस को कैसे जनता तक पहुचना है इसकी जानकारी दी। स्त्री एवम प्रसूति रोग की आचार्य डॉ रचना चौधरी ने महिलाओं में होने वाले स्तन एवम सरवाइकल कैंसर के लक्षण की जानकारी दी। प्रोफेसर डॉ वी के त्यागी  ऑन्कोलॉजी में विशेषज्ञ,  ने कैंसर रोगियों की कीमो थेरेपी की जानकारी दी।  रेडियोथैरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुभाष सिंह ने बताया कि  रेडियोथेरेपी की यदि आवश्यकता होती है तो उसको थेरेपी दी जानी चाहिये। नई दिल्ली एम्स के डॉ एम डी रे ने बताया कि  कैंसर तम्बाकू पदार्थों के सेवन से होता है। कैंसर का मुख्य लक्षण बुखार, वजन कम होना, शरीर मे थकान न शुजन होना हैं यदि ये लक्षण परिलक्षित होते हैं तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। कैंसर का इलाज 100% सम्भव है यदि कैंसर का पता समय से लग जाय। कार्यक्रम में मेडिकल के स्नातक,स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं, मेरठ जिले के सी एच ओ, आशा व मेडिकल कॉलेज का नर्सिंग स्टाफ व नर्सिंग के छात्र छात्राओं का इस आयोजन से ज्ञान वर्धन हुआ जिससे इन सभी छात्रों को भविष्य में मरीजों का उपचार करने में लाभ मिलेगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *