LLRM में मॉकड्रिल ऑल इज वैल, मेडिकल कॉलेज मेरठ से सम्बद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय के वयस्क कोविड अस्पताल एवम आपातकालीन विभाग एवम अग्निशमन की तैयारियों का शासन द्वारा मॉक ड्रिल करवाया गया। इस ड्रिल में विश्व स्वास्थ्य संगठन की डॉ प्रिया बंसल ने आपातकालीन विभाग, ट्राएज एरिया तथा आइसोलेशन वार्ड, कोविड आईसीयू का निरीक्षण किया तथा अग्निशमन हेतु समस्त उपकरण तैयारियां का निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया की निरीक्षक मेडिकल कॉलेज की तैयारी से संतुष्ट थीं। मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि इस अवसर पर कोविड अस्पताल प्रभारी डॉ सुभाष दहिया एवम डॉ तरुण पाल, अग्निशमन नोडल डॉ संजीव कुमार तथा डॉ अमरेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे। सभी ने एलएलआरएम मेडिकल में तैयारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सब मेडिकल प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता के कुशल निर्देशन में संभव हो सका है। उन्होंने मेडिकल के मीडिया प्रभारी की भी सराहना की जो समय्र-समय पर तमाम चीजें जो बेहतर हो रही हैं उसकी जानकारी मीडिया को देते रहते हैं।
LLRM में योग पर व्याख्यान
विश्व विद्यालय अनुदान आयोग के आदेश के क्रम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 के उपलक्ष्य में अप्रैल से 21 जून 2022 तक लगातार योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मेडिकल कॉलेज मेरठ में किया जा रहा है। इसी के क्रम में आज दिनाँक 18/06/23 को दोपहर 1 बजे मेडिकल कालेज ऑडिटोरियम में एक व्याख्यान आयोजित किया गया जिसका विषय था योग के प्रति प्रचलित मिथक अथवा भ्रांतियों को दूर करना( कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने की। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि यह व्याख्यान डॉ मोहित शर्मा कार्डिओ थोरेसिक सर्जन, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर द्वारा दिया गया। योग कार्यक्रम की प्रभारी अधिकारी डॉ ललिता चौधरी ने कार्यक्रम को प्रारम्भ किया तथा डॉ मोहित शर्मा से परिचय करवाया। डॉ स्वेता शर्मा ने मंच संचालन किया तथा डॉ वी डी पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के वरिष्ठ एवम कनिष्ठ संकाय सदस्य, छात्र छात्रायें आदि उपस्थित रहे।