LLRM में सड़क सुरक्षा सप्ताह, सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडेय ने जानकारी दी कि कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टोंक ने ओपीडी में उपस्थित जनसमुदाय को सड़क पर होने वाले हादसों की संख्या व अपंगता के आंकड़ों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कैसे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके हम लाखों जिंदगियों को बचा सकते हैं। कार्यक्रम की आयोजक डॉक्टर श्वेता शर्मा ने लोगों को हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग की अहमियत के बारे में बताया । डॉ अंशु सिंह व डॉक्टर वीर करुणा ने सड़क सुरक्षा के पोस्टर द्वारा लोगों को ट्रैफिक नियमों के विषय में जागरूक किया। कार्यक्रम में डॉक्टर विवेक, डॉ मनु, डॉ विक्रांत, डॉ अक्षत, डॉ अनुपम उपस्थित रहे।