LLRM मेडिकल में भंडारा, पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज व सरदार बल्लभ भाई पटेल अस्पताल में शनिवार को राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष व मेडिकल के वरिष्ठ कर्मचारी नेता विपिन त्यागी ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस मौके पर भगवान जी की पूजा अर्चना की गयी। भंडारे में भारी संख्या में लोगों ने आलू की सब्जी कचौरी व रूह आफजा का प्रसाद गृहण किया। कर्मचारी नेता विपिन त्यागी अक्सर मेडिकल कैंपस व अन्य स्थानों पर इस प्रकार के आयोजन कराते रहते हैं। वह अनेक कर्मचारी संगठनों व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े होने की वजह से इस प्रकार के आयोजनों से जुड़े रहते हैं। जिलाध्यक्ष विपिन त्यागी ने बताया कि एलएलआरएम मेडिकल कैंपस में प्रशासनिक अधिकारी ओमपाल सिंह के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों ने सहयोग कर भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में आने वाले मरीजों को और उनके तीमारदारों को कर्मचारियों द्वारा आलू सब्जी और रूह अफजा शरबत पिलाया गया। आज के कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में जिला अध्यक्ष विपिन त्यागी राजकुमार शर्मा लीलाधर कोशिंदर संजीव कुमार संजय कुमार मनोज कपूर अमित बाबू सुनील कुमार बच्चू लाल कृष्णपाल सुनना सिंह प्रेम सिंह मनोज कुमार एसोसिएशन के पदाधिकारी राजीव शर्मा जेपी यादव उषा देवी रवि कुमार आदि उपस्थित रहे भंडारे का आयोजन आज शनि देव के दिन के उपलब्ध में मनाया गया। भंडारे में प्रसाद गृहण कर तमाम मरीज व उनके तिमारदार बहुत प्रसन्न नजर आए। शनिवार को जानलेवा गर्मी के मौसम में जब भंडारे में बांटा जा रहा शीतल रूह अफजा गला तर करने को मिला तो तमाम लोगों ने राहत महसूस की। उनका कहना था कि गर्मी के इस मौसम में जब सूरज जिस्म को झुलसा रहा है ऐसे में शीलत मीठा शरवत किसी अमृत से कम नहीं। लोगों ने इसके लिए भंडारे में सहयोग करने वालों व भंडारे का आयोजन करने वालों का भी आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि इसकी बहुत जरूरत थी। यह वाकई बहुत अच्छा प्रयास रहा।