LLRM – विश्व हृदय दिवस पर जांच शिविर

LLRM - विश्व हृदय दिवस पर जांच शिविर
Share

CCSU- विश्व हृदय दिवस पर जांच शिविर, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में मेडिसिन विभाग एवं इन्डोक्राइनॉलॉजी विभाग में जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं जांचों हेतु कैम्प आयोजित किये जाने के संबंध लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में मेडिसिन विभाग एवं इन्डोक्राइनॉलॉजी विभाग में जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं विभिन्न जांचों हेतु शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में इन्डोक्राइनॉलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डा० संध्या गौतम ने मरीजों को सही खान-पान एवं समय – समय पर दिल की जांचे कराने संबंधी की सलाह दी। मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डा० योगिता सिंह ने मधुमेह के मरीजो को अपनी शुगर को नियंत्रित रखने एवं दिल के लक्षणों को नजर अंदाज न करने की सलाह दी। डा० पवन गोयल सहायक आचार्य इन्डोक्राइनॉलॉजी विभाग ने मरीजो को सप्ताह में कम से कम 5 दिन 30 मिनट व्यायाम किए जाने हेतु प्रेरित किया। डा० पंकज कुमार सहायक आचार्य मेडिसिन विभाग ने बताया कि खाने में ज्यादा तेल चिकनाई का उपयोग दिल की समस्या को बढाता है। मेडिसिन विभाग की आचार्य डा० स्नेहलता वर्मा ने बताया कि समय समय पर अपनी दिल की जांचे करवाते रहना चाहिए। nedicine विभाग की आचार्य डा० आभा गुप्ता व इन्डोक्राइनॉलॉजी विभाग के सीनियर रेज़िंडेंट डॉ० लखन ने मधुमेह की मरीजो को खान-पान संबंधी सावधानी बरतने पर विशेष जोर दिया।  उक्त कैम्प में लगभग 59 मरीजो की जांच की गई। कार्यक्रम में डा० गुरसिमरन, डा० अन्शुल तिवारी, डा० अभिषेक, डा० अन्शुल मित्तल, डा० सत्यम, डा० सिद्धार्थ, डा० अनुज का विशेष योगदान रहा ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *