LLRM-फार्मेसी विभाग में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे

LLRM-फार्मेसी विभाग में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे
Share

LLRM-फार्मेसी विभाग में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे, मेडिकल कॉलेज मेरठ के फार्मेसी विभाग में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे की इस वर्ष की थीम Pharmacists: Meeting global health needs है।
उक्त कार्यक्रम में फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विभु साहनी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को फार्मासिस्ट डे की महत्वता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट हेल्थ केयर सिस्टम का एक महत्वपूर्ण अंग है। डॉ साहनी ने फार्मासिस्ट डे के ऐतिहासिक महत्व की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह वही दिन है, जब साल 1912 में इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (एफआईपी) का गठन हुआ था। इसके बाद साल 2009 में एफआईपी परिषद ने फार्मासिस्ट्स को लेकर लोगों की समझ को बढ़ाने के मकसद से इस्तांबुल, तुर्की में एक सम्मेलन के दौरान वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे को औपचारिक रूप से मान्यता दी थी और तब से आज तक इस दिन को मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में डॉ एस के पालीवाल ने छात्रों को उनके भविष्य हेतु नौकरियों के संबंध में जानकारी दी। उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ प्रदीप यादव,डॉ अमरेंद्र कुमार चौधरी, डॉ नीरज मसंद, डॉ रितु गुप्ता, डॉ राहुल सिंह, डॉ वंदना सिंह ,फार्मेसी पाठ्यक्रम के विद्यार्थी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विभु साहनी को शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में भी इस तरह के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम को आयोजित किए जाने हेतु प्रेरित किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *