लोहिया की प्रतिमा से विद्वेश का आरोप

लोहिया की प्रतिमा से विद्वेश का आरोप
Share

लोहिया की प्रतिमा से विद्वेश का आरोप, मेरठ नगर निगम के पूर्व पार्षद अफजाल सैफी पूर्व पार्षद सोहनलाल पूर्व पार्षद हाजी सरताज कुरेशी पूर्व पार्षद गजेंद्र सिंह धीरे भैया पूर्व पार्षद वसीम गाजी ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि क्रांति दिवस के अवसर पर पूरे शहर में महान स्वतंत्रता सेनानी है एवं राजनेताओं की प्रतिमाओं एवं उनके पार्कों का सौंदर्य करण एवं साज सज्जा की गई है अंबे बच्चा पार्क स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा अवंती बाई लोधी की प्रतिमा का तो सौंदर्यीकरण साज-सज्जा की गई है लेकिन महान स्वतंत्रता सेनानी समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया आचार्य नरेंद्र देव जी की प्रतिमा साज सज्जा एवं सौंदर्य करण से वंचित करने का काम नगर निगम वह मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा जानबूझकर किया गया है,  जिसकी हम सब कड़ी निंदा करते हैं तथा महापुरुषों में एवं स्वतंत्रता सेनानियों में इस प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए इस संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री जी को बी जनसुनवाई पोर्टल पर अवगत कराया गया है तथा पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने वाले नगर निगम एवं मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाए तथा स्वतंत्र सेनानी एवं महान समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा का सौंदर्य करण एवं साज सज्जा क्रांति दिवस के अवसर पर कराई जाए हम लोग सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करने के लिए विवश होंगे और महापुरुषों का अपमान किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। अफजाल सैफी पूर्व पार्षद नगर निगम,  सोहनलाल एडवोकेट, हाजी सरताज कुरैशी, गजेंद्र सिंह उर्फ धीरे भैया, वसीम गाजी सभी पूर्व पार्षद गण नगर निगम ने इसकी कठोर निंदा की है। वहीं दूसरी ओर पार्टी व गठबंधन के विधायक इस मामले पर अभी तक चुप्पी साधे हैं। इसको लेकर संगठन के पुराने कार्यकर्ताओं में जबरदस्त नाराजगी है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस पूरे प्रकरण से पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी अवगत करा दिया गया है। साथ ही इस मामले में गठबंधन के विधायकों की चुप्पी की भी शिकायत अखिलेश यादव से की गयी है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *