भगवान की रथ यात्रा 7 जुलाई को, मेरठ के सदर स्थित सिद्धपीठ बिल्लेश्वर महादेव से भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी की ऐतिहासिक भव्य रथ यात्रा उनके निजी सवारी (चांदी के रथ) पर भगवान बलराम जी व उनकी बहन सुभद्रा जी के साथ 7 जुलाई को भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी। कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश गोयल ने पूरे मेरठ को शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि इस साल रथयात्रा बहुत भव्य होने जा रही है। मेरठ की जनता और खासतौर से सदर क्षेत्र के तमाम लोग इस रथयात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके लिए सहयोग को भी आगे आ रहे हैं। इस मौके पर आयोजन से जुड़े व प्रमुख सहयोगी एडवोकेट गौरव गोयल ने बताया कि आयोजन को भव्य बनाने में वो तमाम व्यवस्था कर रहे हैं। इस बार की रथयात्रा अकल्पनीय होगी। आयोजन से जुड़े पं. गणेश दत्त शास्त्री व राशि शर्मा ने लोगों से अपील की है कि प्रशासन द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर के लिए किसी भी व्यक्ति एवम व्यक्ति विशेष को को चंदा एकत्रित करने, भगवान श्री के रथ के लिए प्रसाद के लिए अधिकृत नहीं किया है। अतः अनुरोध है की भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी के श्री चरणों में ही अपना प्यार, सहयोग, तन, मन एवं धन अर्पित करें। भगवान श्री के रथ के आगे परंपरा अनुसार प्रसाद वितरण ठेला लगाया जा सकता है जिसकी अनुमति प्रशासन द्वारा दी जाएगी।