MA CGP Con-2025,
मेरठ में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा नॉर्थ जोन नेशनल आईएमए सीजीपी कॉन-2025 का आयोजन किया गया। इस वैज्ञानिक गोष्ठी में देश भर से लगभग 400 डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिलीप भानूशाली और राष्ट्रीय सचिव डॉ. सरवरी दत्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश आईएमए के अध्यक्ष डॉ. पी.के. अग्रवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। डॉ. कामाक्षी धमेजा ने मानसिक रोगों के समय पर इलाज की आवश्यकता पर जोर दिया। हृदय रोग विशेषज्ञों डॉ. आनंद पांडे, डॉ. अमित मलिक और डॉ. संदीप सिंह ने बताया कि नियमित व्यायाम, योग और स्वस्थ खानपान से हृदय रोगों से बचा जा सकता है। डॉ. ईशा कौल ने रक्त संबंधी बीमारियों की जानकारी दी। डॉ. नीलेश अग्रवाल ने कैंसर में रेडियोथेरेपी के महत्व को समझाया। डॉ. मनोज कुमार अग्रवाल ने मूत्र संबंधी समस्याओं और उनके समाधान पर प्रकाश डाला। गोष्ठी में मैक्स वैशाली अस्पताल के चिकित्सक भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया। विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।