मंडप एसो. का SSP को ज्ञापन, आए दिन मंडपों में होने वाले चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश के लिए मेरठ मंडप एसोसिएशन ने बुधवार को मेरठ के एसएसपी को ज्ञापन दिया। अध्यक्ष मनोज गुप्ता व महामंत्री विपुल सिंहल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल एसएसपी रोहित सजवाण से मिला। विपुल सिंहल सात फेरे ने बताया कि मेरठ में विवाह समारोह व अन्य कार्यक्रमों के दौरान मंडप/ बैंकट हॉल में हो रही चोरी की घटनाएं गंभीर हैं। जनपद में लगभग 450 विवाह स्थल हैं, जहां पर शादी विवाह व अन्य मांगलिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रमों के दौरान लोगों की संख्या ज्यादा होने के चलते चोरी होने की संभावना बनी रहती है। कुछ दिनों में छोटे बच्चों व बाहरी व्यक्तियों द्वारा विवाह स्थल/ मंडपों पर चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है, जिसके चलते मंडप और साथ ही शहर का नाम भी बाहर से आए अतिथियों में खराब होता है। वर वधु पक्ष द्वारा चोरी होने पर मंडप स्वामी को प्रताड़ित किया जाता है तथा मंडप स्वामी व उसके यहां काम कर रहे कर्मचारियों पर चोरी का आरोप लगाया जाता है, जो उचित नहीं है। 9 फरवरी को गढ़ रोड स्थित मेडिकल कॉलेज अंतर्गत ग्रैंड अमारी मंडप में वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। वर पक्ष द्वारा 12 फरवरी को थाना मेडिकल में FIR में बैग चोरी की घटना लिखायी गई तथा मंडप मालिक को पार्टी बनाने के लिए लिखा गया। 9 फरवरी को ही एक छोटे बच्चे द्वारा गढ़ रोड स्थित नौचंदी थाना के राधा गोविंद मंडप में बैग चोरी की घटना हुई जिसमें चोर द्वारा वर के पिता का बैग समझ कर फेरे कराने आये पंडित जी का बैग चोरी किया गया। बैग में कुछ धार्मिक किताबे थी। वही रखा वर पक्ष का बैग जिसमे लाखो का कीमती सामान व कैश था वह बच गया। वारदात की सूचना के उपरांत संबंधित थाने को सी. सी. टी वी फुटेज उपलब्ध करा दी जाती है। एसएसपी से आग्रह किया गया कि चोरी जैसे प्रकरण में विवाह स्थल के गार्ड अथवा स्टाफ को परेशान न किया जाए, जो भी सहयोग अपराधी को पकड़े जाने के लिए अपेक्षित हो वह मंडप संचालक/ स्वामी करने के लिये तैयार हैं। इस मौके पर मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, चेयरमैन सुबोध कुमार व नरेश कंसल, गिरीश मित्तल, उपाध्यक्ष सतीश कुमार मंगा , श्री कृष्ण गुप्ता, विनीत अग्रवाल, हेमंत बैजल, प्रभारी सूरज यादव, रानू सत्संगी, नमन अग्रवाल, अनुराग सक्सेना, मयंक गुप्ता, विकास गोयल आदि उपस्थित रहे।