शहर में मांझे का कहर जारी

शहर में मांझे का कहर जारी
Share

शहर में मांझे का कहर जारी,

मेरठ/पुलिस भले ही छापों का दावा कर रही हो, लेकिन शहर में चाइनीज मांझे का कहर जारी है। चाइनीज मांझे का कहर शास्त्रीनगर में होमगार्ड व लालकुर्ती में दो साल की मासूम बच्ची पर टूटा है। सुहेल की मौत के चंद घंटे बाद चइनीज मांझे की चपेट में आकर दो साल की मासूम की गर्दन कट गयी। निजी अस्पताल में उसका आॅपरेशन हुआ और गले पर 35 से ज्यादा टांके आए हैं। मासूम के परिवार ने भी चाइनीज मांझे की बिक्री पर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस फिलहाल मामले से अनभिज्ञता जता रही है।
लालकुर्ती घोसी मोहल्ला में अब्दुल वहीद का परिवार रहता है। वह दिल्ली जॉब करते हैं और इन दिनों अपने घर आए हुए हैं। सोमवार को अब्दुल वहीद अपनी दो साल की मासूम इशरा को लेकर घर से बाहर कुछ सामान खरीदने निकले। कुछ दूर ही पहुंचे थे कि अचानक चाइनीज मांझा सामने आ गया। अब्दुल वहीद जब तक संभल पाते, तब तक इशरा चाइनीज मांझे की चपेट में आकर लहूलुहान हो गयी। बेटी को खून से लथपथ देखकर अब्दुल वहीद जोर जोर से चिल्लाने लगे। लोगों की भीड़ जुट गई। परिवार के लोग वहां पहुंच गए। आनन फानन में वह इशरा को लेकर सीधे सुशीला जसवंत राय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया। घाव काफी गहरा और करीब 5 इंच लंबा था। चिकित्सकों ने आॅपरेशन की घोषणा कर दी। परिवार के अन्य लोग भी एकत्र होकर अस्पताल आ गए। बच्ची की हालत देख उन्होंने आॅपरेशन की अनुमति दे दी। रात में ही आॅपरेशन किया गया।
होमगार्ड की जान पर बनी
शास्त्रीनगर के पीवीएस के समीप चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक होमगार्ड का चेहरा कट गया। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। आला पुलिस अधिकारी भले ही चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस के संगठित अभियान का दावा करें, लेकिन शहर में चाइनीज मांझे का कहर जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार लालकुर्ती थाना क्षेत्र में रहने वाले आशिक अली की लोहिया नगर थाना की पीआरवी पर इन दिनों ड्यूटी लगी है। परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम के वह बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। जब वह शास्त्रीनगर में पीवीएस से कुछ आगे पहुंचे तो उसी दौरान अचानक हवा में लहराता हुआ चाइनीज मांझा आया और चेहरे को फाड़ता हुआ निकल गया। चाइनीज मांझा इतना धारदार था कि आशिक अली का चेहरा बुरी तरह फट गया। उनके होठ का ऊपर वाला हिस्सा उधर गया। चेहरा खून से लथपथ हो गया। बाइक सवार होमगार्ड का खून से लथपथ चेहरा देखकर आसपास के लोग उनकी मदद को दौडेÞ। आशिक अली ने कुछ नंबर लोगों को बताए और उन पर कॉल करने का आग्रह किया। लोगों ने तुरंत ही बताए गए नंबर पर सूचना दी तो स्टॉफ के लोग मदद को वहां पहुंच गए। होमगार्ड को फिलहाल प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर उनके परिजन भी पहुंच गए। होमगार्ड के अधिकारी भी आशिक अली को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। परिजनों ने बताया कि आशिक अली की रात्रिकालीन ड्यूटी दिनों चल रही है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *