मंजुलिका पर श्रावण मास भंडारा

मंजुलिका पर श्रावण मास भंडारा
Share

मंजुलिका पर श्रावण मास भंडारा, वरिष्ठ समाजसेवक और मेरठ को नन्हें मुन्हें नटखट बच्चों की शिक्षा के लिए एक ठोस पहल करने वाले ब्रजभूषण एंड संस परिवार ने श्रवाण मास का भंडारा आयोजित किया।  थापर नगर स्थित मंजुलिका भवन पर आयोजित इस भंडारे में स्वयं चीफ वार्डन डा. ब्रजभूषण, संजय गोयल, संदीप गोयल, करन गोयल व परिवार के अन्य सभी सदस्यों ने सेवा भाव से भगवान महादेव शिव शंकर की अर्चना के उपरांत प्रसाद स्वरूप भोजन कराया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। डा. ब्रजभूषण और उनके बेटों व परिवार के अन्य सदस्यों की यदि बात की जाए तो यह परिवार किसी परिचय का मोहताज नहीं। मेरठ ही नहीं प्रदेश भर में इस प्रतिष्ठित परिवार को तमाम दूसरे प्रतिष्ठित परिवार बेहद सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। श्रावण मास के इस भंडारे में जानलेवा उमस व गर्मी की परवाह किए बगैर डा. ब्रजभूषण, संजय गोयल, संदीप गोयल, करन गोयल व परिवार के अन्य सभी सदस्यों ने राह से गुजरने वालों को भोजन कराया। सभी ने भरपेट आनंद पूर्व प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण किया। यह कोई पहला मौका नहीं है, जब इस परिवार की ओर से यह धार्मिक आयोजन लोगों के लिए किया गया है। इस प्रकार के पुण्य कार्य यह परिवार पूरे साल करता है। मेरठ शहर की तमाम धार्मिक व सामजिक संस्थाओं व संगठनों में इस परिवार के सदस्यों का नाम लिया जाता है, या यूं कहा जाए कि इस परिवार के बगैर मेरठ के सोशल वेल्फेयर का काम करने वाली संस्थाएं खुद को अधूरा ही पाती हैं। डा. ब्रज भूषण व संजय गोयल, संदीप गोयल, करन गोयल आदि लोगों की मदद के मामले में हमेशा ही आगे रहते हैं। शायद यही कारण है जो लोग उनसे मदद की उम्मीद भी रखते हैं। जो लोग इस परिवार से आश्रय पाते हैं, वो भी कहते हैं कि इनके दर से कोई खाली नहीं जाता। ये संस्कार परिवार को डा. ब्रजभूषण से विरासत में मिले हैं। संजय गोयल, संदीप गोयल, करन गोयल इस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *