मनमानी नहीं: बोर्ड में लाए प्रस्ताव

मनमानी नहीं: बोर्ड में लाए प्रस्ताव
Share

मनमानी नहीं: बोर्ड में लाए प्रस्ताव, मेरठ नगर निगम समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद नेता अफजाल सैफी एवं पूर्व पार्षद हाजी सरताज कुरेशी पूर्व पार्षद वसीम गाजी ने संयुक्त बयान में कहा मेरठ नगर निगम के महापौर श्री हरिकांत अहलूवालिया जी द्वारा बेगम पुल चौराहे का नाम बदलकर भारत माता चौक की जाने की कड़ी निंदा की है इन पूर्व पार्षद ने कहा कि भारत के नए लोकसभा के उद्घाटन में प्रधानमंत्री जी द्वारा कुराने पाक की तिलावत सूर्य रहमान से कराई गई लेकिन भाजपा के स्थानीय नेता जनप्रतिनिधि तुष्टीकरण की नीति अपनाकर वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये ओछी हरकतों पर उतर आए जिसकी समाजवादी पार्टी कड़ी निंदा करती है और माननीय महापौर जी को केवल हिंदू समुदाय की वोट नहीं मिली मेरठ नगर निगम के चुनाव में मुस्लिम समाज द्वारा भी महापौर को वोट दी गई है और बिना बिना कार्यकारिणी चुनाव के और बिना बोर्ड बैठक के इस तरह के निर्णय लेने का अधिकार महापौर को नहीं है तथा आगामी बोर्ड बैठक में महापौर के इस प्रस्ताव का समाजवादी पार्टी सहित सभी विपक्षी दलों के पार्षद बोर्ड बैठक में कड़ा विरोध करेंगे इसी से प्रतीत होता है कि भाजपा के नवनिर्वाचित महापौर अल्पसंख्यकों के नाम से ही नफरत की भावना रखते हैं इससे अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में विकास न होने की उम्मीद दिखाई पड़ती है क्योंकि भाजपा के महापौर ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है उनका शहर के विकास से नहीं तुष्टीकरण की नीति से गहरा रिश्ता है और बेगमपुर चौराहे का नाम बदलकर भारत माता चौराहा करना इसी की रणनीति है जिसको समाजवादी पार्टी कतई सहन नहीं करेगी समाजवादी पार्टी समतामूलक और सर्व समाज को साथ लेकर चलने की भावना रखती है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *