-रिटा. सहायक अभियंता मनोज तिवारी सम्मानित&
मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण से सेवानिवृत्त सहायक अभियंता मनोज तिवारी को लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा पेशनर्स दिवस पर उप्र विकास प्राधिकरण डिप्लामा इंजीनियर्स के सहयोग से सम्मानित किया गया। लखनऊ के इंदिरा प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में 400 से अधिक इंजीनियर्स व कर्मचारी शामिल हुए। इस अवसर पर 70 वर्ष से अधिक 22 पेंशनरों तथा पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वाली दस महिलाओं को भी शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में व्यवस्था देख रहे आईडीबीआई बैंक ने समस्त कार्यकारिणी को भी सम्मानित किया। वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, अशोक कुमार सिन्हा, अध्यक्ष, एसआर सिंह महासचिव ने पेंशन पर काफी कुछ कहा। कार्यक्रम में सीपी त्रिपाठी व ज्ञानेन्द्र वर्मा अपर सचिव, रवि जैन निदेशक भी उपस्थित रहे। सभी ने सम्मानित किए गए लोगों के कामों की प्रशंसा की। श्री तिवारी ने प्राधिकरण की नौकरी 1983 में कानपुर से शुरू की। कानपुर में 16 साल रहे इसके बाद गाजियाबाद में 12 साल, लखनऊ में 3 साल तथा अब मेरठ में 9 साल सेवाएं दी। मेरठ के कार्यकाल को वह बहुत उत्तम बताते हैं। साथ ही यह भी कहते हैं कि मेरठ के लोग बहुत अच्छे हैं। यहां की सपाट बयानी उन्हें बहुत भायी। बताया कि उन्होंने पैसा कमाना अपना ध्येय नहीं बनाया। 30 जून को बतौर सहायक अभियंता मेरठ विकास प्राधिकरण से सेवानिवृत्त हुए थे। मूलत: बलिया के निवासी श्री तिवारी बताते हैं कि दो बेटी व एक बेटा है। सभी की शादी की जिम्मेदारियों से निवृत्त हो चुके हैं और अब वह वह अब गाजियाबाद में रहते हैं। श्री तिवारी के उत्तम कार्यकाल को देखते हुए मेरठ विकास प्राधिकरण के वर्तमान उपाध्यक्ष ने उनको मेरठ विकास प्राधिकरण में मानचित्र प्रभारी नियुक्त किया है।