मंत्री सचान से मिले शारदा

मंत्री सचान से मिले शारदा
Share

मंत्री सचान से मिले शारदा, बुनकरों की समस्याओं को लेकर व्यापारी नेता व  भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा , ने  प्रदेश के हैण्डलूम/ पॉवरलूम लघु उधमियो के साथ प्रदेश सरकार के (खादी एवं ग्रामोघोग, रैशम हथकरघा एवं वस्त्र उधोग ) मन्त्री श्री राकेश सचान से लखनऊ उनके सरकारी निवास पर मिले। शानदा ने  उत्तर प्रदेश के बुनकरों की समस्या पर विभाग के मन्त्री को विस्तार से बताया भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत शारदा ने कहाँ प्रदेश का बुनकर उत्तर प्रदेश के कपड़ा उद्योग से बने कपड़े को देश प्रदेश एवं विदेश में सप्लाई करता है।  उत्तर प्रदेश की खादी, चादर, पर्दे , रज़ाई कम्बल,साड़ी, आदि बड़ी संख्या में मैनुफ़ैचरिंग करता है। राकेश सचान ने विश्वाश दिलाया नई पावरलूम बुनकरों की विद्युत सब्सिडी पॉलिसी प्रदेश के व्यपार एवं छोटे छोटे बुनकरों के हित्त को ध्यान में रख कर बनेगी।  मुख्यमंत्री  छोटे छोटे बुनकरों का हित्त चाहते हे श्री शारदा ने कहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश में उधोग को आगे लाने में जी जान से लगे हे उसका ही असर हे आज उत्तर प्रदेश में देश प्रदेश एवं विदेश का व्यपारी / उधमी बड़ी संख्या में उधोग डाल रहा हे व्यपारी उधमी उत्तर प्रदेश में लाखों करोड़ों रुपये का निवेश कर रहा हे विनीत शारदा ने कहाँ समाजवादी पार्टी की सरकार में व्यपारी विरोधी काम होते थे प्रदेश में लूट /डैकेती व्यापारियों के साथ रोज़ चौथ बसूली हत्या से प्रदेश जल रहा था आज प्रदेश में श्री योगी  की सरकार में आम जनमानस सुरश्चित है। व्यपारी बैख़ोफ़ होकर व्यपार कर रहा हे २४ घंटे बिजली हे साफ़ सूखरी सड़के हे एक्सप्रेसवे का जाल बिछ गया हे अपराधी भयभीत हे अपराध प्रदेश में ना के बराबर रह गये हे बदमास माफ़िये जेल में हे या प्रदेश छोड़ने पर मजबूर हो गये हे या यमराज के पास पहुँचाजा रहे हे समाजवादी पार्टी की सरकार में प्रदेश में जंगल राज था श्री मोदी जी श्री योगी जी की सरकार में राम राज्य हे श्री शारदा ने मन्त्री जी से मिलने के बाद व्यपारी वर्ग को विश्वाश दिलाया प्रदेश की सीएम योगी  की सरकार बुनकरों के हित्त में ही फ़ैसला करेगी आप सभी विश्वाश रखे श्री विनीत शारदा के साथ मेरठ वस्त्र निर्माता संघ के मदन लाल अरोड़ा कपिल मित्तल पंकज गोयल शरद जैन आदि मन्त्री जी से मिले ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *