दिल्ली/ मुंबई। ‘एनिमल’ फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के बीच फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर विवाद चल रहे विवाद में कई फिल्मी सितारों ने दीपिका को खुला समर्थन किया है। उनका कहना है कि दीपिका ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। दीपिका को स्पोर्ट करते हुए सभी ने संदीप रेड्डी वांगा को गलत ठहराया है। याद रहे कि संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका पर अनाप-शनाप आरोप लगाए हैं। दीपिका पर ‘गंदा पीआर गेम’ खेलने का आरोप लगाया है. इस विवाद में अब सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद भी कूद पड़ी हैं और उन्होंने दीपिका पादुकोण का साथ देते हुए संदीप रेड्डी वांगा का बिना नाम लिए उन्हें खरी-खोटी सुनाई है। अब इस बीच तमन्ना भाटिया की भी इस विवाद में एंट्री होती दिख रही है. दरअसल क्रिप्टिक अंदाज में तमन्ना ने मेल-फीमेल के पे गैप को लाइक किया है। उर्फी जावेद के अलावा भी कई अन्य फिल्मी सितारों ने संदीप रेड्डी वांगा की कठोर शब्दों में आलोचना की है। जिस प्रकार से दीपिका के साथ किए गए व्यवहार को लेकर संदीप रेड्डी वांगा की आलोचना हो रही है उससे लगता है कि संदीप रेड्डी वांगा को तो इंडस्ट्रीज में नुकसान होगा ही इस नुकसान के साइड इफैक्ट तृप्ती डिमरी पर भी पड़ सकते हैं। इंडस्ट्रीज का का एक बड़ा हिस्सा दीपिका के साथ खड़ा नजर आ रहा है। संदीप रेड्डी वांगा इस मामले में अब तेजी से अकेले पड़ते जा रहे हैं। कुछ का तो यह भी कहना है कि हो सकता है कि विवाद के चलते संदीप रेड्डी वांगा की यह फिल्म कहीं बने ही नहीं या बन भी गयी तो रिलीज के लाले पड़ जाएं। इंडस्ट्रीज में कोई भी दीपिका के साथ संदीप रेड्डी वांगा के व्यवहार को सही नहीं ठहरा रहा है।
दीपिका के कुछ चार्मिंग फोटो




अखिल ने क्यों की को-स्टार शादी
अलविदा विभु राघव सितारों के पार