पुलिस को छका रहे मरिंडा-हाईडिल-टिल्लू

पुलिस को छका रहे मरिंडा-हाईडिल-टिल्लू
Share

पुलिस को छका रहे मरिंडा-हाईडिल-टिल्लू,

मेरठ / पच्चीस हजार के इनामी बदमाशों की तलाश में पुलिस पसीने-पसीने नजर आ आती है।  बीते 3 अक्तूबर को इस शातिर अपराधी के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। इसके अलावा इसका गैंग भी पुलिस फाइलों में अब डी-155 रजिस्टर्ड कर लिया गया है। अमित मरिंडा की पुलिस को भावनपुर निवासी युवती से दुष्कर्म, जिसका मुकदमा थाना मेडिकल में 16 मई को दर्ज हुआ था। उसके बाद इसके खिलाफ एक अन्य मुकदमा मेडिकल थाना में ही रंगदारी का दर्ज हुआ था। यह मुकदमा वीरेन्द्र शर्मा ने दर्ज कराया था। 21 सितंबर को नौचंदी थाना क्षेत्र में मकान पर कब्जे के लिए फायरिंग की वारदात में पुलिस ने अमित मरिंडा, टिल्लू पंड़ित, मोनू हाइडिल, विश्वास त्यागी, विशाल चौधरी, प्रशांत त्यागी, गौरव तेवतिया, गगन गुप्ता उर्फ बबल समेत दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था। हालांकि इस मामले में नौचंदी पुलिस ने अब मुकुल सैनी समेत तीन को जेल भेज दिया है। इसके अलावा अमित मरिंडा ने खिलाफ इसी साल 7 मई को थाना मेडिकल क्षेत्रांतर्गत होटल तेजस पर लोहिया नगर पुलिस ने दबिश दी थी। दबिश् के दौरान यहां से हथियार तस्कर बताए गए पांच लोग उठाए गए थे। उनके कब्जे अनेक हथियार भी बरामद हुए थे। बताया जाता है कि यह होटल भी अमित मरिंडा ही संचालित करता है और जो लोग लोहिया नगर पुलिस ने उठाए थे वो मरिंडा के गिरोह के लिए काम करते थे। उस मामले में मोनू हाइडिल जिस पर 25 हजार का इनाम है उसको भी लोहिया नगर पुलिस उठा कर ले गयी थी। यहां उल्लेखनीय है कि अमित मरिंडा, मोनू हाईडिल और टिल्लू पंड़ित ये तीनों ही पच्चीस-पच्चीस हजार के इनामी हैं। फिलहाल तीनों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है, यह बात अलग है कि अभी तक तीनों ही पुलिस के पसीने छूडा रहे हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *