नई दिल्ली/पटना। खान सर ने शादी के बाद पटना में एक सादगीपूर्ण लेकिन गरिमामय रिसेप्शन का आयोजन किया। इस खास मौके पर देशभर से शिक्षकों, राजनेताओं और अन्य प्रतिष्ठित लोगों की मौजूदगी ने समारोह को खास बना दिया। सबसे अहम बात यह रही कि खान सर की पत्नी A.S. खान पहली बार सार्वजनिक रूप से लोगों के सामने आईं। खान सर की पत्नी उनकी मां की बहुत अजीज हैं. ICSE बोर्ड से स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की। रिसेप्शन में वह लाल कढ़ाईदार लहंगे और पारंपरिक घूंघट में नजर आईं. उनकी शालीनता, सादगी और सौम्य व्यवहार ने सभी मेहमानों का दिल जीत लिया। इस समारोह में बिहार के राज्यपाल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई वरिष्ठ राजनेता और शिक्षाजगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। खान सर की लोकप्रियता और सामाजिक प्रभाव को देखकर यह समारोह सिर्फ एक पारिवारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि शिक्षा और समाज के बीच एक सेतु जैसा प्रतीत हुआ।
खान सर की दुल्हनिया का आशियाना
खान सर की शादी और उनकी दुल्हन के बारे में तो सब जान गए हैं अब बात करते हैं खान सर जहां अपनी दुल्हन के साथ रहेंगे उस आशियाने की। खान सर का पैतृक गांव यूपी के देवरिया में है। भाटपाररानी नगर पंचायत के डोमडीह वार्ड नंबर एक में खान सर ने बहुत बड़ा आलीशान घर बनवाया है। पूरे इलाके के लोग कहते हैं कि ये भाटपाररानी का सबसे सुंदर घर है। बीते 3 मई को खान सर के घर का गृह प्रवेश हुआ था। इस मौके पर खान सर ने अपने पुराने दोस्तों और इलाके के लोगों को भव्य भोज भी दिया। बताया जा रहा है कि जल्द ही खान सर अपनी बेगम एएस खान को लेकर अपने पैतृक गांव आ सकते हैं। पूरा परिवार साथ में गांव आ सकता है। भाटपाररानी से निकला एक लड़का पूरे देश में मशहूर है। उन्हें इस बात की खुशी है कि खान सर अपने पढ़ाने के रोचक अंदाज से हजारों छात्रों का जीवन बदल चुके हैं। खान सर अपने छात्रों के लिए 6 जून को पटना में भव्य पार्टी देने जा रहे हैं। देवरिया निवासी खान सर सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए पटना गए थे। फिर वहीं बस गए और कोचिंग क्लास शुरू कर दी।
आंखों में खटका करती थी सना यूसुफ
देश भर में वेदांश का छाया जलवा
चैस की नयी सनसनी डी गुकेश का डंका