श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा ट्रस्ट का विशाल यज्ञ मंत्र उच्चारण के साथ बिल्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में किया गया, सदर में सांसद ने बांटीं रामायण
मेरठ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री सनातन धर्म सभा मेरठ छावनी के तत्वाधान में लव संवत्सर 2082 हिंदू नव वर्ष को लेकर आज 71 वे विशाल यज्ञ का आयोजन मंत्र उच्चारण के साथ बिल्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में किया गया। इसके उपरांत भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा ट्रस्ट जो की जगन्नाथ स्वामी मंदिर का प्रबंधन देखती है। इसी को लेकर भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा ट्रस्ट की ओर से मंदिर का तिथि पत्रक का विमोचन भी बड़ी धूमधाम से किया गया। साथी आगामी जगन्नाथ जी की विशाल रथ यात्रा को लेकर भी धूमधाम से निकलने का संकल्प लिया गया। सभी लोगों ने जय जगन्नाथ स्वामी और जय श्री राम के नारे जोर शोर से लगाए। इस दौरान भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा ट्रस्ट की ओर से महानगर अध्यक्ष भाजपा विवेक रस्तोगी, मुकेश सिंहल, अनिल जैन ,गणेश अग्रवाल , अध्यक्ष-विजय गोयल, महामंत्री- सुरेंद्र सिंधु ,पवन गर्ग, अंकित गुप्ता मनु, नितिन बालाजी, अजय जैन , राजेंद्र वर्मा, दिनेश गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता अभय श्रीवास्तव रुपेश श्रीवास्तव, श्याम वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
सदर में सांसद ने बांटीं रामायण


उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सदर दाल मंडी क्षेत्र में मेरठ हापुड़ सांसद अरुण गोविल एवं महानगर भाजपा अध्यक्ष विवेक रस्तोगी व्यापारियों से संपर्क करने पहुंचे इस अवसर पर संयुक्त व्यापार संघ मंत्री अंकित गुप्ता मनु दाल मंडी एसोसिएशन कोषाध्यक्ष सुधीर रस्तोगी ने श्री राम मंदिर प्रारूप भेंट कर स्वागत किया इस अवसर पर अभिषेक रस्तोगी गौरव बंसल विशाल कंसल मुकेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।
श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा ट्रस्ट का विशाल यज्ञ