कातिल हसीना प्रेमिका जासूस अरेस्ट

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

नई दिल्ली। वो ब्रा व शॉट पहन कर कंडोम का प्रचार करती है। नाक नक्श भले ही खास नहीं लेकिन अदाओं से बिजली गिराना जानती है। एक पाकिस्तानी के संपर्क में आती है। उससे इंटिमेट होती है फिर पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप और अब अरेस्ट। कहानी थाेड़ी फिल्मी है लेकिन सच्चाई पूरी आनी बाकि है क्योंकि पाकिस्तान के लिए जासूसी करना और कोर्ट से सजा मिलने तक किसी नतीजे पर पहुंचना नाइंसाफी होगी। जिस ज्योति मल्होत्रा को लेकर हंगामा बरपा है उसका बतौर एक ब्लॉगर पाकिस्तान पहुंचना और फिर वहां से आईएसआई के अफसरों के संपर्क में आने का सफर आशिकाना अधिक लगता है। साल 2023 में पाकिस्तान का वीजा लगवाने दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी। वहां पर दानिश से मुलाकात हुई। कमिशन में चल रही पार्टी के दौरान दानिश के के संपर्क में आयी ज्योति ने दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया था। दोनों की बातचीत होनी लगी और गहरा संबंध बन गया। पाकिस्तान गई तो दानिश के कहने पर अली अहवान से मिली। वहां अली ने ही उसके रुकने, ठहरने और घूमने प्रबंध किया। ज्योति (Youtuber Jyoti Blogger) ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इंटेलीजेंसी और पाकिस्तान सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों से मिलने के साथ ही उसकी मुलाकात शाकिर और राणा शहबाज से करवाई गई थी। मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान होने के बाद वह वापस भारत आ गई।इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उनसे संपर्क में रही। परिवार, दोस्तों व किसी को अन्य शक न हो इसलिए उसने शाकिर का नंबर भी जट रंधावा के नाम से सेव किया। शाकिर सहित पाकिस्तान के कई अधिकारियों व खुफिया एजेंसी के लोगों को अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट के माध्यम सूचनाएं देनी लगी।ज्योति का दानिश से गहरा जुड़ाव था। उसने इसी महीने में दिल्ली में उससे मुलाकात की थी। आलम यह था कि वह चौथी बार पाकिस्तान जाने की तैयारी में थी। वीजा के लिए अप्लाई कर दिया था पुलिस ने पहले अरमान को अरेस्ट किया फिर एक दिन पहले यानिवार को ज्योति अरेस्ट की गयी। नूंह कोर्ट ने ज्योति को और अरमान को छह दिन की पुलिस रिमांड पर दिया है। दावा है कि यह कातिल हसीना पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी पीआईओ (पाकिस्तान इंटेलिजेंस आप्रेटिव्स) के संपर्क में थी। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा में पिछले चार दिन में चार गिरफ्तारी हुई हैं। इससे पहले पानीपत से बुधवार को 24 वर्षीय नोमान इलाही, कैथल से शुक्रवार को 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह ढिल्लों और शुक्रवार को ही नूंह से 22 वर्षीय अरमान को गिरफ्तार किया जा चुका है।चारों जासूसों को आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ

मोनाड से फर्जी प्रमाण पत्र हो रहे थे जारी

Havels -RR Cabel का नकली सामान

वकील पर पडे पुलिस के चांटे

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes