मेयर हैं यही सोच लेते

kabir Sharma
2 Min Read

मेरठ। उत्तर भारत के सबसे प्रसिद्ध नौचंदी मेले के उद्घाटन के मौके पर जो कुछ हुआ उससे तमाम लोग सभी दलों के नेता खासतौर से भाजपाई खासे आहत हैं। उनका कहना है कि मेले का आयोजन नगर निगम के सहयोग से जिला प्रशासन कर रहा है। मेयर हरिकांत अहलूवालिया प्रथम नागरिक हैं यह सोच कर मेले के उद्घाटन के मौके मौजूद तमाम अफसर थोड़ा इंतजार कर लेते। इसको लेकर भाजपा नेता अंकुर गोयल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मेयर शहर के प्रथम नागरिक हैं, अफसर शायद इस बात को भूल गए। लेकिन यह किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है। अंकुर गोयल ने कहा कि मेयर हैं यही सोच लेते।

यह मामला तूल पकड़ गया है। संगठन की मार्फत सरकार को अवगत करा दिया गया है। अजय गुप्ता नटराज, विपुल सिंहल, दीपक शर्मा, अंकित मनु आदि ने इसको लेकर नाराजगी का इजहार किया है। भाजपा नेता विनेष विद्यार्थी भी इससे खफा हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम नागरिक मा महापौर हरिकांत अहलूवालिया का नौचंदी मेला 2025 के उदघाटन के अवसर पर, उदघाटन कर्ता अधिकारियों ने, महापौर जी को उद्घाटन के समय,न याद किया गया और न ही उनकी प्रतिक्षा करना जरूरी समझा गया। जिससे क्रान्ति धरा के वाल्मीकि समाज और भारतीय संविदा आऊटसोर्सिंग कर्मचारी संघ शाखा नगर निगम मेरठ में आक्रोश व्याप्त है। नगर निगम मेरठ के पूर्व भाजपा पार्षद टी सी मनोठिया, वरिष्ठ नेता रविंद्र वेद, यूनियन जिलाध्यक्ष दीपक मनोठिया,भारतीय संविदा आऊटसोर्सिंग कर्मचारी संघ शाखा नगर निगम मेरठ के अध्यक्ष दिनेश सूद और महामंत्री अंकुश महरोल, वाल्मीकि समाज के शीर्ष नेता रविंद्र वेद, कमल मनोठिया, विनेश विधार्थी, राजन, पूर्व पार्षद मुकेश पार्चा, वरिष्ठ नेता कैलाश चंदोला, संजय टांक, रंजीत सावंत, दिनेश लोहरे, आदि द्वारा मंगलवार को कमिश्नरी पर जमा होंगे। वहां से चलकर एक ज्ञापन जिला प्रशासन के जरिये सीएम योगी को भेजा जाएगा। यह जानकारी अंकुश महरौल महामंत्री भारतीय संविदा आऊटसोर्सिंग कर्मचारी संघ शाखा नगर निगम ने दी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes