हालात देखने को खैर नगर पहुंचे मेयर

हालात देखने को खैर नगर पहुंचे मेयर
Share

हालात देखने को खैर नगर पहुंचे मेयर,

मेरठ। चैंबर फॉर डेवलेपमेंट एंड प्रमोशन ऑफ एमएसएमई ने मुख्य नगर आयुक्त  सौरभ गंगवार से खैरनगर बाजार मुख्य मार्ग की झज्जर सड़क की निर्माण को लेकर मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। डॉ संजीव अग्रवाल के नेतृत्व में चैंबर के पदाधिकारियों ने बताया के खैरनगर पश्चिम उत्तर प्रदेश का प्रमुख थोक दवा बाजार हुए के साथ शहर के प्रमुख बाजारों को जोड़ता है और मेरठ की जीवन रेखा होने के बावजूद सड़क की हालत बेहद खराब है, जो धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त हो रही है और गहरे गड्ढों के कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं और भारी ट्रैफिक जाम हो रहा है। चैंबर के अनुरोध पर नगर आयुक्त महोदय ने खैरनगर बाजार की सड़क के पुनर्निर्माण को आश्वस्त किया साथ ही स्वयं समस्याओं के अवलोकन का विश्वास दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में आशुतोष अग्रवाल सचिव चैंबर फॉर डेवलेपमेंट एंड प्रमोशन ऑफ एमएसएमई, मैनुद्दीन गुड्डू अध्यक्ष खैर नगर बाजार , मनजीत सिंह कोछड़, रोहित कुमार, सलीम शाह आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

खैरनगर का किया दौरा

चैंबर फॉर डेवलेपमेंट एंड प्रमोशन ऑफ एमएसएमई की मांग का संज्ञान लेते हुए महापौर हरिकांत अल्लुवालीया, अपर नगर आयुक्त ,अधिशाषी अभियंता निर्माण , स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम आदी टीम ने खैरनगर बाजार मुख्य मार्ग की झज्जर सड़क का निरीक्षण किया। डॉ संजीव अग्रवाल अध्यक्ष चैंबर फॉर डेवलेपमेंट एंड प्रमोशन ऑफ एमएसएमई ने महापौर एवं अपर नगर आयुक्त से जल्द से जल्द तारकोल की जगह आरसीसी की सड़क पुननिर्माण का आग्रह किया। मैनुद्दीन गुड्डू अध्यक्ष खैर नगर बाजार ने सफाई की समस्या से अवगत कराया और सड़क के साथ साथ नाली के निर्माण कार्य से अवगत कराया। महापौर निरीक्षण टीम के साथ आशुतोष अग्रवाल सचिव चैंबर फॉर डेवलेपमेंट एंड प्रमोशन ऑफ एमएसएमई, मैनुद्दीन गुड्डू अध्यक्ष खैर नगर बाजार , मनजीत सिंह कोछड़, रोहित कुमार, सलीम शाह आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

‍@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *