एमडी ईशा दुहन ने गिनाए स्मार्ट मीटर के फायदे,
PVVNL – प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन आई०ए०एस०, के हाईडिल कालोनी विक्टोरिया पार्क मेरठ स्थित सरकारी आवास मे स्मार्ट मीटर लगाया गया। सर्वप्रथम उनके सरकारी आवास पर, स्मार्ट मीटर स्थापित किया गया। इसके उपरान्त श्री राजय जैन निदेशक (वाणिज्य), श्री एन०के० मिश्र निदेशक (तकनीकी) एवं श्री एस०के० तोमर निदेशक (वित्त) के सरकारी आवासों पर स्मार्ट मीटर स्थापित किया गया है।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि स्मार्ट मीटर के बारे में विभिन्न तत्व, द्वेष भावना से विभिन्न भ्रान्तियों फैलाने का प्रयास कर रहे है जोकि पूर्णत निराधार है। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को गलत रिद्धिग, बिल संबंधी त्रुटि, बिल जमा कराने के लिये बिजली कार्यालय जाने से छुटकारा भी मिलेगा साथ ही घर बैठे, दैनिक, साप्ताहिक व मासिक खपत देखकर, स्वयं नियंत्रण कर सकेगें, उक्त योजना उपभोकताओं के हित में है। विदित हो कि RDSS योजना के अन्तर्गत समस्त सरकारी/निजी परिसरों कार्यालयों इत्यादि पर जनहित में स्मार्ट मीटर लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं जिसके अनुक्रम में आज प्रबन्ध निदेशक द्वारा की गयी सराहनीय पहल पर 05 कि०वा० का थी फेस स्मार्ट मीटर उनके सरकारी आवास पर लगाया गया है इसके साथ ही निदेशको के आवासो पर भी स्मार्ट मीटर स्थापित किये गये है।
प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि PVVNL का काई भी उपभोक्ता निःशुल्क स्मार्ट मीटर लगाने की सुविधा से वंचित न रह जाये। जहाँ भी उपभोक्ता को सर्विस केबिल बदलने की आवश्यकता होगी वहाँ विभाग उपभोक्ता को निःशुल्क सर्विस केबिल उपलब्ध करायेगा। क्योकि स्मार्ट मीटर लगाने के निम्नलिखित फायदे है:-
1. स्मार्ट मीटर एक, फायदे अनेक।
2. स्मार्ट मीटर निःशुल्क लगाया जायेगा।
3. यह बिजली बिल की त्रुटियों से उपभोक्ताओं को छुटकारा दिलाता है।
4. खपत के अनुसार बिल की रीडिंग सही तरीके से करता है।
5. स्मार्ट मीटर से घर बैठे मिल जाता है सारा समाधान।
6. बिजली बिल पर लगने वाले व्याज या लेट फीस से छुटकारा।
7. उपभोक्ता पर भारी बकाया हो जाने जैसी समस्या से छुटकारा।
8. हर माह रीडिंग कराने से छुटकारा।
9. किरायेदार और मकान मालिक के बीच बिल को विवाद की स्थिति से छुटकारा।
10. घर बैठे मीटर को रिचार्ज करने की सुविधा।
11. बिजली दर पर 2% की छूट।
12. बजट के अनुसार उपभोक्ता बिजली खर्च पर स्वयं नियन्त्रण कर सकेंगे।
13. विद्युत फाल्ट व सप्लाई बाधित होने की तुरन्त जानकारी।
14. भविष्य में सोलर पैनेल और EV चार्जिंग करने पर नहीं होगी मीटर बदलने की जरूरत।
15. बिलिंग काउन्टर की कत्तारों से मुक्ति।
16. हर दिन बिजली उपयोग का देख सकेगें ब्योरा।
17. रिचार्ज और बिजली उपयोग की स्पष्ट जानकारी।
18. स्मार्ट मीटर के डाटा के आधार पर भविष्य में व्यवस्था में सुधार के लिए योजना बनाने में आसानी।
19. ऐप के माध्यम से दैनिक, साप्ताहिक व मासिक बिजली खपत देखने की सुविधा जिससे बेवजह बिजली बर्बाद नहीं होगी।
20. ऑटोमैटिक बिलिंग फीचर से लैस स्मार्ट मीटर में एरर फ्री बिलिंग।
21. स्मार्ट मीटर में गलत रीडिंग की सम्भावना का न होना।
22. राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अवकाशों, रविवार एवं रात में भी बिजली का न कटना।
23. उपभोक्ता अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी न्यूनतम राशि से कर सकते हैं मीटर रिचार्ज।
इस अवसर पर कार्यदायी संस्था मै० पश्चिमांचल इन्फास्ट्रैक्चर प्रा० लि० के प्रतिनिधि श्री अभिषेक गिरी, श्री संजीव कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता (वाणिज्य), श्री प्रशान्त कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, मेरठ, श्री राजकुमार उपखण्ड अधिकारी, सिविल लाइन्स मेरठ, श्री हरि ओम, अधिशासी अभियन्ता (मुख्यालय), श्री शिव कुमार, उपखण्ड अधिकारी (जानपद), श्री सुनील कुमार अवर अभियन्ता (मुख्यालय) आदि उपस्थित रहे।