बिजली चोरों में एमडी ईशा का खौफ,
मेरठ/बिजली चोरों के खिलाफ पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन के निर्देश पर तडके चार बजे शहर और देहात के कई इलाकों में छापे मारकर बिजली चोरी पकड़ी गयी। महानगर के लिसाड़ी गेट, तारापुरी, इस्लामाबाद, अहमद नगर, श्याम नगर के अलावा मवाना समेत देहात के भी कई इलाकों में छापे मार कर बिजली चोरी पकड़ी गयी। बिजली चोरी को लेकर 58 पर एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इस कार्रवाई से बिजली चोरों में हड़कंप मचा हुआ है।
एमडी ईशा दुहान ने बताया कि पश्चिमांचल डिस्काम के अन्तर्गत विद्युत चोरी पर आपेक्षित नियंत्रण लगाने एवं विद्युत लाईन हानियों को कम करने के लिए, हाई-लॉस फीडरों मे बडे पैमाने पर, विद्युत चोरी रोकने के लिए विगत 21 दिसंबर से शुरू कराए गए अभियान के शानदार परिणाम सामने आए हैं। विद्युत चोरी पर अंकुश लगने के साथ-साथ राजस्व वसूली में भी बढोत्तरी हुई है। मेरठ क्षेत्र मेरठ के अन्तर्गत लिसाड़ी गेट, तारापुरी, इस्लामाबाद, अहमद नगर, श्याम नगर, मौहल्ला मण्डी चमरियान, राम विहार कस्बा, पुराना कस्बा, माता कालोनी, रहमापुर गाँव एवं ग्राम बना आदि स्थानों पर, मार्निंग रेड डाली गयी जिसमें 951 कनेक्शन चैक किये गये, इनमें 58 प्रकरणों पर एन्टी थेफ्ट थानों में एफआईआर करायी गई। 26.03 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया।
एमडी ने बताया कि सहारनपुर क्षेत्र, सहारनपुर के अन्तर्गत मेहदी सराय, सहाबुद्दीनपुर, शॉहपुर, खत्ता खेडी एवं जटौली आदि स्थानों पर 598 संयोजन चैक किये गये, जिनमे से 83 प्रकरणों पर एफआईआर करायी गयी व 37.32 लाख का राजस्व निर्धारण किया। मुजफ्फरनगर में ऊन टाउन, मौ. गुजरान, सलीमपुर रोड, मौ खईल, किराना टाउन, विसवाल, राजू मोहल्ला, कलन्दर मोहल्ला, कैराना टाउन, जन्नत कालोनी एवं शिवालय रोड आदि में 615 कनेक्शनों की जंच में 99 मामलों की एफआईआर व 70.46 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया।
मुरादाबाद के मोरी गेट, अजीतपुर, बिलासपुर गेट, थाना गेट, चौक शहीद, प्रेम नगर, बंजारन एवं मौहम्मद नगर आदि में1114 कनेक्शनों में 148 प्रकरणों में एफआईआर व97.04 लाख का राजस्व निर्धारण। बुलन्दशहर के बुलन्दशहर रोड, मोती कालोनी, सराय धारी एवं चांदपुरा (बराल) में 199 संयोजन की जांच में 52 में एफआईआर करायी व 29.85 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया। गाजियाबाद के महमूदपुर, कावेरी सिटी-2, राजपुर एवं पावी में 193 कनेक्शन जांचे व 17 में एफआईआर कराई व 92.19 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया। एमडी की कार्रवाई से बिजली चोरों में हड़कंप मचा है।