एमडी पावर का ओटीएस औचक निरीक्षण

एमडी पावर का ओटीएस औचक निरीक्षण
Share

एमडी पावर का ओटीएस औचक निरीक्षण,

मेरठ। प्रबन्ध निदेशक चैत्रा वी. द्वारा विद्युत वितरण खण्ड देवबन्द के अन्तर्गत विद्युत वितरण उपखण्ड नागल, 33/11 केवी उपकेन्द्र नांगल, खेड़ामुगल का निरीक्षण किया और ओटीएस योजना को प्रभावी रूप से लागू किये जाने हेतु दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा योजना के क्रियान्वयन में शिथिलता बरतने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रजिस्टर, फाईलों आदि की जांच पड़ताल की। प्रबन्ध निदेशक ने कहा एकमुश्त समाधान योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाना है। निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक द्वारा अधिकारियों को प्रत्येक उपखण्डवार स्तर से सम्बन्धित ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित करने तथा योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए व्हाट्सअप ग्रुप बनाये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी गांव या क्षेत्र में कैम्प लगने से 3 तीन दिन पहले योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।
कैम्प का निरीक्षण करने के पश्चात प्रबन्ध निदेशक द्वारा उपकेन्द्र का निरीक्षण किया गया और बिजलीघर यार्ड, ट्रांसफार्मर की फैन्सिंग पर पेंट कराने, बिजलीघर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। प्रबन्ध निदेशक ने योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने उपभोक्ताओं से योजना का लाभ उठाने की अपील की है। योजना के अन्तर्गत अब तक मेरठ क्षेत्र से 10513, गाजियाबाद क्षेत्र से 6301, बुलन्दशहर क्षेत्र से 7846, सहारनपुर क्षेत्र से 16562, नोएडा क्षेत्र से 1927 एवं मुरादाबाद क्षेत्र से 26021 उपभोक्ता योजना में पंजीकरण कराकर, लाभ उठा चुके हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *