जैनरेटरों पर एमडी पावर ईशा दुहन सख्त

चैकिंग चल रही है-बचें FIR से
Share

जैनरेटरों पर एमडी पावर ईशा दुहन सख्त,

मेरठ/तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण के मद्देनजर पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहान ने जैनरेटरों को लेकर सख्त रूख अख्त्यार कर लिया है। उन्होंने सभी बैंकट हॉल व अन्य शादी विवाह हेतु उपयोग में लाये जाने वाले मैरिज लॉन / स्थलों के मालिकों से अपील की है कि बढ़ते हुए प्रदूषण को कम करने के लिये शादी-विवाह वाले स्थलों पर, डीजल जनरेटरों का प्रयोग न करें एवं ऐसे सभी स्थानों पर आवश्यकतानुसार स्थायी विद्युत भार हेतु, निवेश मित्र पोर्टल पर स्वयं घर बैठे आॅन लाइन आवेदन कर, तुरन्त भार स्वीकृत करा सकते हैं।
20 किलोवाट तक विद्युत भार, विभागीय वेबसाईट में जाकर, स्वत: आॅन लाइन, बढाया जा सकता है। अधिक भार के संयोजन हेतु निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं,भार तत्काल बढ़ा दिया जायेगा। आॅन लाइन लोड बढाने के लिये उपभोक्ता को किसी कार्यालय अथवा अधिकारी/कर्मचारी के पास जाने के आवश्यकता नहीं है। इस प्रकार के संयोजन पर 20 किलोवाट तक भार हेतु प्रतिदिन के 5800.00 (प्रोसेंसिंग शुल्क रू० 100.00, विद्युत चार्ज रू0 4750.00, विद्युत कर रू० 950.00) व 20 किलोवाट से अधिक भार के लिए अतिरिक्त धनराशि रू0 100.00 प्रति किलोवाट / प्रतिदिन जमा करनी होगी।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील है कि किसी भी दशा में उक्त कार्यों के लिये, बिजली का अनाधिकृत रूप से उपयोग न करें अन्यथा की स्थिति में नियामानुसार, एफ०आई०आर० कराकर, विभागीय कार्यवाही की जाऐगी। बिजली चोरी की शिकायत हैल्पलाईन न० 1912 पर दर्ज करायें जिससे कि ऐसे अराजक तत्वों को कतिपय पकड़ा जा सके।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *