मेडिकल के स्वास्थ्य मेलों का आयोजन, एलएलआरएम मेडिकल मेरठ की ओर से चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। इससे हजारों मरीज लाभान्वित हुए। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित “यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज” का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जन समुदाय में स्वास्थ्य सेवाओ के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओ से संतृप्त करने के उद्देश्य से “आयुष्मान भवः” अभियान के अंतर्गत तहसील व ब्लाक स्तर पर लगातार आयुष्मान स्वास्थ्य मेला आयोजित किये जा रहे है | जिस क्रम में लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कालेज मेरठ के प्रधानाचार्य डॉ आर.सी .गुप्ता के आदेशानुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीमों ने रविवार को जनपद के समस्त 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों जैसे भवनपुर , हस्तिनापुर , मवाना ,भुदवारल, दौराला, खरखोदा, इत्यादि पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया | इन स्वास्थ्य मेलों में सर्जरी, मेडिसिन, ओर्थो, नेत्र, पीडिया, गायनी, स्किन, कम्युनिटी मेडिसिन व अन्य सभी विधा के चिकित्सा विशेषज्ञों ने जनसमुदाय को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराई| आयुष्मान मेलों में कुल 3298 मरीजों का उपचार किया गया। इसी के साथ जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कायस्थ बटा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर, माछरा में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में मेडीकल कॉलेज के चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी। दोनों स्वास्थ्य मेलों में कुल 186 मरीजो का उपचार किया गया जिसमे 56 पुरुष एवं 85महिलाएं एवं 45 बच्चे रहे। प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता ने सफल चिकित्सा शिविर आयोजित के लिए डा नीलम सिद्धार्थ गौतम और उनकी टीम को बधाई दी।