मेडिकल में छह सौ आई ड्रॉप बांटी

मेडिकल में छह सौ आई ड्रॉप बांटी
Share

मेडिकल में छह सौ आई ड्रॉप बांटी, लोगों को नेत्रों की बीमारी से बचाने के लिए बुधवारको लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में छह सौ आई ड्रॉप बांटी गयीं। ये  आई फ्लू के मरीजों को  निःशुल्क 600 दी गयीं। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि आज दिनाँक 02 अगस्त 2023 को रोटरी क्लब मेरठ सम्राट द्वारा अपने सामुदायिक सेवा प्रकल्प के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग की ओ पी डी में आज कल चल रहे आई फ्लू की दवा की लगभग 600 शीशियों का निशुल्क वितरण किया। जिसमें काफी बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को दवा दी गई। मेडिकल कॉलेज की सीनियर प्रोफेसर डॉ. अल्का गुप्ता, डॉ.लोकेश कुमार सिंह विभागाध्यक्ष, डॉ प्रियांक गर्ग का इस कार्य में विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर पी डी जी डॉ. बृज भूषण, क्लब के अध्यक्ष वरुण बंसल, सचिव गौरव बंसल, सेवा निदेशक मयूर जैन,और अनेक सदस्य जिनमें मानवी जैन, प्रणव बंसल, प्रतीक जैन, अंकित वर्मा, अक्षय मित्तल, विनय कपूर आदि उपस्थित रहे। नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि आई फ्लू का इन दिनों लगभग हर परिवार में संक्रमण पहुंच गया है। आई फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आंख में दर्द, आंख लाल हो जाय या आंख से पानी निकलने लगे तो तुरंत डाक्टर से सलाह लें और डाक्टर के द्वारा बताई गई दवा का प्रयोग करें।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *