मेडिकल में दिलायी चरक शपथ

मेडिकल में दिलायी चरक शपथ
Share

मेडिकल में दिलायी चरक शपथ, एलएलआरएम मेडिकल मेरठ में  नेशनल मेडिकल कमीशन ने नव आगंतुक एमबीबीएस सत्र 2022 के छात्र छात्राओं को दिलाई चरक शपथ दिलायी।  मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पाण्डेय ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में नेशनल मेडिकल कमिशन मेडिकल कॉलेज इकाई द्वारा सत्र 2023 के छात्र छात्राओं को चरक शपथ दिलाई। अध्यक्षता सीसीएसयू  के वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रूप नारायण ने की। प्रधानाचार्या डा आर सी गुप्ता तथा महानगर सर संघ चालक विशिष्ठ अतिथि रहे। महानगर अध्यक्ष एनएमओ डा विरोत्तम तोमर, मेडिकल कालेज एनएमओ इकाई अध्यक्ष डा ज्ञानेश्वर टाक तथा सचिव डा ललिता चौधरी आदि मंचासीन रहे। डा. ज्ञानेश्वर टाक ने छात्र छात्राओं को चरक शपथ दिलाई। डा. विरोत्ताम तोमर ने एनएमओ के बारे में विस्तार से बताया। डा रूप नारायण ने कहा कि डॉक्टर्स समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। यद्यपि एलोपैथी विदेशी चिकितसा पद्धति है परंतु एन एम ओ के सफल और सार्थक प्रयास से भगवान धन्वंतरि, महर्षि चरक आदि को साक्षी मानकर देश, समाज की सेवा का प्रण एलोपैथी के चिकित्सको द्वारा लेना यह देख कर मन बहुत प्रफुल्लित है। प्रधानाचार्या डा. आर सी गुप्ता ने  धन्यवाद ज्ञापित किया।  इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, जूनियर एवं सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर, एमबीबीएस के छात्र छात्राएं उपस्थिति रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *