मेडिकल में एक साथ तीन बच्चों का जन्म, नैना ने दिया एक साथ तीन बच्चों को जन्म, लाला लाजपत राय मेडिकल अस्पताल ने एक बार फिर से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है। यहां की महिला चिकित्सकों ने एलएलआरएम का नाम ऊंचा कर दिया। इसके लिए मेडिकल प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता ने पूरी टीम को शाबासी दी है। यह सब इसलिए की एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। इस महिला का सुरक्षित प्रसव मेडिकल की महिला चिकित्सकों की मेहनत की बदौलत संभव हो सका। साथ ही यह भी धारण अब खत्म होती जा रही है कि सरकारी अस्पताल के चिकित्सक लापरवाही करते हैं। मेडिकल के चिकित्सकों ने इस धारण को गलत साबित किया है। अब बात करते हैं प्रसव की। मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में दुर्गा नगर, मेरठ निवासी नैना ने तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि नैना 51 दुर्गा नगर की निवासी हैं उनके पति का नाम रोबिन सक्सेना है। नैना 8 माह 3 सप्ताह(कुल-35 सप्ताह) से गर्भवती थीं उनका इलाज स्त्री एवम प्रसूति रोग विभाग की आचार्य डॉ अरुणा वर्मा कर रहीं थीं। 14 अप्रैल को रात करीब 11.50 पर डॉ अरुणा एवम उनकी टीम की डॉ राघवी, डॉ प्रतिष्ठा ने ऑपरेशन कर तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। तीनो में से पहला लड़का 2 किग्रा का है जो माता को सौप दिया गया है। दूसरा लड़का 1.9 किग्रा तथा तीसरी लड़की 1.5 किग्रा की है जिन्हें अभी एन आई सी यू में रखा गया है दोनों ही स्वस्थ हैं और शीघ्र उन्हें प्रसूता नैना को सौप दिया जाएगा। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने डॉ अरुणा एवम उनकी टीम को सफल ऑपरेशन के लिये धन्यवाद एवम साधुवाद दिया।