मेडिकल में NBSU training

मेडिकल में NBSU training
Share

मेडिकल में NBSU training,  लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज   मेरठ के बाल रोग विभाग में तीन दिवसीय NBSU training डॉ अभिषेक सिंह आचार्य नोडल अधिकारी द्वारा कराई गई। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पांडेय ने बताया कि ट्रेनिंग में विभिन्न जिलों से आए हुए 24 चिकित्सकों तथा स्टाफ नर्सों ने प्रतिभाग किया इस प्रशिक्षण में शिशु मृत्यु दर को को घटाने के लिए सरकार की एक परियोजना है जिसमे बीमार पैदा होने वाले बच्चों तथा पैदा होते ही जिनको तकलीफ है उनको समय रहते इलाज प्राप्त कराने से उनकी जान को खतरा ना बने और उनका स्वास्थ्य बेहतर रहे इसके लिए ही चिकित्सकों को एवं स्टाफ नर्सों को ट्रेनिंग दी जाती है। प्रशिक्षण का मार्गदर्शन डॉ आर सी गुप्ता प्रधानाचार्य लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ द्वारा किया गया। विभाग अध्यक्ष बाल रोग विभाग डॉ नवरतन गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में शिशु मृत्यु दर इस प्रकार के प्रशिक्षण से कम की जा सकती है इस प्रकार के प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न पीएचसी सीएचसी पर भी बच्चों को उचित सुविधाएं दी जा सकती हैं डॉ अभिषेक सिंह प्रभारी अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की ट्रेनिंग हमारे यहां समय-समय पर होती रहती है। विगत वर्ष भी तीन प्रशिक्षण सत्र इस चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न कराए गए हैं।डॉ विकास अग्रवाल आचार्य बाल रोग विभाग ने इसमें अपना अमूल्य योगदान दिया तथा इसमें विभाग के रेजिडेंट चिकित्सकों की भी प्रशंसनीय सहभागिता रही।अग्रिम सप्ताह में इस तरह के दो और प्रशिक्षण सत्रों का प्रयोजन प्रस्तावित है जिसमें 48 चिकित्सकों और स्टाफ नर्सेज के बैच को प्रशिक्षण दिया जाना है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *