मीना चौधरी ने बढाया मेरठ पुलिस का मान, उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर की पुलिस लाइन में आयोजित 25वीं अंतर जनपदीय एथलेटिक्स कलस्टर, एथलेटिक्स, खो-खो, साइकिलिंग प्रतियोगिता-2022 जो 3 अप्रैल से 5 मई तक चलेगी, उस प्रतियोगिता में शामिल होने वाली महिला कांस्टेबल 175 मीना चौधरी ने मेरठ पुलिस का मान पूरे प्रदेश भर की पुलिस में बढ़ाने का काम किया। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत करते हुए शानदार प्रदर्शन कर कलक्टर में प्रतिभाग कर 10 किलो मीटर वॉक चाल में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया गया एवं 400 मीटर रिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 2. 70वी वार्षिक उ0प्र0 पुलिस खेल प्रतियोगिता 35वी वाहिनी पीएसी लखनऊ में 20 अप्रैल से 23 अप्रैल तक आयोजित खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर 10 किलो मीटर वॉक चाल में जनपद मेरठ में तैनात मीना चौधरी द्वारा अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुलिस विभाग के खेलों में मेरठ पुलिस का नाम रौशन करने वाले इस बेटी पर मेरठ पुलिस गौरव कर रही है। इस शानदार खेल प्रदर्शन के लिए पूरे महकमे से उन्हें बधाई मिल रही हैं। मीना चौधरी को बधाई देने वालों में मेरठ के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी भी शामिल रहे। उन्होंने मेरठ पुलिस का नाम रौशन करने वाली महिला कास्टेबल मीना चौधरी के अपने कार्यालय में पहुंचने पर बधाई दी। इसमें कोई दो राय नहीं कि मेरठ पुलिस मीना चौधरी के शानदार खेल प्रदर्शन पर आज फक्र कर रही है। गौरव महसूस कर रही है, लेकिन इसके लिए मीना को कड़ा परिश्रम करना पड़ा। अपनी नियमित डयूटी के साथ मेरठ पुलिस के लिए खेलों में मेडल जीतने के लिए उन्होंने दिन रात पसीना बहाया तब कहीं जाकर आज यह शानदार दिन उनके जीवन में आया। मीना चौधरी आज दूसरी महिला पुलिस कर्मियों की प्रेरणा बनी हुइ हैं। उन्होंने साबित कर दिया कि यदि ठान लिया जाए तो सब कुछ हासिल किया जा सकता है। बस कड़ी मेहनतव कठोर परिश्रम तथा अनुशासन से ही यह संभव है।